IGNOU के ओडीएल कोर्स की जुलाई सत्र की आवेदन तिथि 15 से बढ़कर 31 जुलाई हुई, जानें कौन से सर्टिफाइड कोर्स हुए शुरू
इग्नू द्वारा संचालित कोर्सेज में विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किये जा रहे हैं इन कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है;
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ओडीएल कोर्स : (इग्नू) के ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रशन की अवधि आगे बढ़ा दी गयी है। कल तक इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अवधि 15 जुलाई थी लेकिन कोर्स के लिए हो रहे आवेदन को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.जिन भी अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब 31 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रशन अनिवार्य रूप से करवा सकते हैं।
कई बार हुए आवेदन तिथि में बदलाव
सबसे पहले इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रशन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी थी, जिसे बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से आवेदन की आखिरी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
इन कोर्सेज के साथ इग्नू ने एक नया नियम के तहत अभ्यर्थी दाखिले की पुष्टि के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर भारत सरकार की scholarship के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपने बेसिक डाक्यूमेंट्स को स्कैन करना जरुरी है। एक बार जब कैंडिडेट डाक्यूमेंट्स अपलोड कर लें, तो फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें ताकि कोई त्रुटि होने पर सुधार कर सकें
जॉब ओरिएंटेड सर्टिफाइड कोर्सेज
जिन ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए इंदिरा गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी में आवेदन हो रहा है उनमें अधिकतर सर्टिफाइड कोर्सेज हैं जिन्हे पूरा करने के बाद अभ्यर्थी अच्छे क्षेत्रों में जॉब पा सकते हैं
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, संस्थान विभिन्न कार्यक्रमों की पेशकश कर रहा है, जिनमें पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट डेवलपमेंट (पीजीसीएमडीएम), सर्टिफिकेट इन एक्जीक्यूटिव सीनियर एक्जीक्यूटिव इंटरनेशनल वेंचर इनिशिएटिव (सीईएसईआईवीआई), सर्टिफिकेट इन एक्जीक्यूटिव सीनियर एक्जीक्यूटिव इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी इनिशिएटिव (सीईएसईआईएचआई), सर्टिफिकेट कार्यकारी वरिष्ठ कार्यकारी अंतर्राष्ट्रीय विकास (सीईएसईआईआईडी), और जोखिम और पोर्टफोलियो प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआरपीसी) शामिल हैं।