IGNOU Exam Form 2021: इग्नू ने फिर बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, लेट फाइन से बचने के लिए देखें डिटेल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय या इग्नू ने दिसंबर की टर्म एंड एग्जाम (Term-end Examination) यानी टीईई के परीक्षा फॉर्म (IGNOU Exam Form) की लास्ट डेट को तीसरी बार बढ़ा दिया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Nisith Pramanik
Update:2021-12-22 09:53 IST

IGNOU Result : (फोटो : सोशल मीडिया )

IGNOU Exam Form 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) या इग्नू ने दिसंबर की टर्म एंड एग्जाम (Term-end Examination) यानी टीईई के परीक्षा फॉर्म  (IGNOU Exam Form) की लास्ट डेट को तीसरी बार बढ़ा दिया है। अब बिना किसी विलंब शुल्क के 23 दिसंबर, 2021 तक परीक्षा फॉर्म को छात्र जमा किया जा सकता है।

वहीं, जो छात्र बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा नहीं कर पाए होंगे, वो  24 दिसंबर, 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक TEE फॉर्म को 1,100 रुपए विलंब शुल्क (vilamb shulk) के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं। बता दें, कि इस राशि में प्रति पाठ्यक्रम के शुल्क शामिल नहीं हैं। प्रति पाठ्यक्रम के लिए 200 रुपए भी जमा करने होंगे। ये शुल्क ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते हुए जमा किए जाएंगे। 

अब तक दो बार बढ़ी तारीख 

गौरतलब है, कि इससे पहले बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर, 2021 थी। इससे पहले, यह 15 दिसंबर, 2021 थी। अतः छात्र सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा फॉर्म भरें।   

क्या हैं आवश्यक दिशा-निर्देश? 

-परीक्षा फॉर्म भरते हुए छात्र अपनी पसंद के क्षेत्रीय केंद्र और परीक्षा केंद्र कोड को ध्यान से चुनें।

-बता दें, कि परीक्षा केंद्र 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर आवंटित होगा।  

-छात्रों को सुझाव है कि सभी पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म एक ही प्रयास में भरें।

-यदि ऐसा नहीं होता है तो ऐसा आपके द्वारा भरे गए परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन संभव है। क्योंकि, केंद्र पर बैठने की क्षमता की अनुपलब्धता हो सकती है।


-फॉर्म भर रहे स्टूडेंट किसी भी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर पेमेंट के लिए किसी एक भुगतान गेटवे का चयन कर सकते हैं।

-एक बार भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क किसी भी स्थिति में न तो समायोजित (Adjust) किया जाएगा और न ही वापस मिलेगा। 

-परीक्षा फॉर्म के सभी हिस्से भर जाने के बाद, भुगतान के लिए आगे बढ़ने से पहले उसका सारांश आपको स्क्रीन पर दिखने लगेगा।  

-छात्र विशेष तौर पर अपने परीक्षा फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।

ये जानकारी आपके लिए है बेहद अहम

-देखा गया है कुछ मामलों में भुगतान करने के 72 घंटों के भीतर परीक्षा फॉर्म जमा करने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

-परीक्षा फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख खत्म होने के बाद लेन-देन विफल के रूप में दिखाए गए परीक्षा फॉर्म जमा करने की स्थिति मामले में यूनिवर्सिटी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

-इग्नू की तरफ से छात्रों को सलाह दी गई है, कि परीक्षा फॉर्म जमा करने के लास्ट डेट का इंतजार न करें।

-कोई भी छात्र परीक्षा फॉर्म की स्थिति की जांच के लिए खोज विकल्प पर क्लिक करें।

-अगर, कोई स्थिति नहीं दिखाई देती है, तो इसका मतलब है कि आपको परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि पर या उससे पहले निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म फिर से जमा करना होगा।

Tags:    

Similar News