IGNOU 2017: दाखिले की तिथि बढ़ी, अब छात्र 31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2017 सत्र के लिए अब छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इग्नू को इस साल छात्रों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है, जिसके मुताबिक यह निर्णय लिया गया है। इग्नू ने छात्रों को आवेदन करने के लिए एक माह का और वक्त दिया है।;
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2017 सत्र के लिए अब छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इग्नू को इस साल छात्रों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है, जिसके मुताबिक यह निर्णय लिया गया है। इग्नू ने छात्रों को आवेदन करने के लिए एक माह का और वक्त दिया है।
यूजी के 7 प्रोग्राम
जुलाई सेशन के लिए यूजी के 7 प्रोग्राम- आर्ट्स ऐंड टूरिज़म स्टडीज, कंप्यूटर एप्लिकेशंस, सोशल वर्क, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, प्रिपेरटोरी प्रोग्राम और बीए, बीकॉम और बीएससी का ऑप्शन है। पीजी के 26 प्रोग्राम के लिए इग्नू एडमिशन कर रहा है। इनमें कंप्यूटर एप्लिकेशंस, कॉमर्स, इंग्लिश, इकनॉमिक्स, फिलॉसफी, साइकॉलजी, ऐंथ्रापॉलजी, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जेंडर एंड डेवलपमेंट इशूज, ट्रांसलेशन स्टडीज शामिल हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...
अंतिम तिथि 15 जुलाई
अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रैजुएट (PG), पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
वहीं, सभी सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए लास्ट डेट 15 जुलाई है।
-इससे पहले जून लास्ट तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
-इग्नू साल में दो सेशन जुलाई और दिसंबर सेशन के लिए एडमिशन प्रॉसेस चलाता है।
-ओपन ऐंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में इग्नू बैचलर्स, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट ऑफर करता है।
ट्रांसजेंडर्स छात्रों को फ्री एजुकेशन
-पीजी डिप्लोमा में यूनिवर्सिटी 30 प्रोग्राम में एडमिशन लिया जा सकता है।
-19 सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए 15 जुलाई तक मौका है।
-कुछ अडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं।
-इग्नू ने हाल ही में अपने सभी ट्रांसजेंडर्स छात्रों को फ्री एजुकेशन देने का भी निर्णय लिया गया।
-यूनिवर्सिटी सभी प्रोग्राम के लिए सभी ट्रांसजेंडर्स छात्रों को फीस से छूट मिलेगी।