IGNOU Admission 2025: इग्नू जनवरी सत्र के लिए करें आवेदन, जानें क्या है आवेदन की पूरी प्रकिया

Ignou Admission: इग्नू में आवेदन की january सत्र की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अभ्यर्थी official वेबसाइट से आवेदन कर सकते है

Update:2024-12-04 16:43 IST

Ignou Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) द्वारा दोबारा पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है. कैंडिडेट्स जनवरी 2025 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स दिसंबर प्रक्रिया के लिए आवेदन करने से रह गए थे वे अब 1 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। ये प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.

यदि इग्नू के ODL कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अधिकृत वेबसाइट ignou.ac.in से पंजीकरण कर सकते हैं। इस प्रोसेस से अभ्यर्थी विभिन्न ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम और ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन 

सर्वप्रथम अभ्यर्थी इग्नू की अधिकृत वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को ‘re-registration for January 2025 Session’ इस विकल्प पर विजिट करना है ।‘New Registration’ पर जाएं एवं मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी संबंधी विवरण दर्ज करके फॉर्म सबमिट करें और क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र भरना है. इसके बाद कैंडिडेट्स अपना आवेदन पत्र भरें अब मनपसंद  कोर्स को चुनें ।

ये डॉक्यूमेंट संलग्न करना जरूरी

1. स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना है 2. स्कैन किए गए हस्ताक्षर/सिग्नेचर संलग्न करना है  .   शैक्षणिक योग्यता के सभी डॉक्यूमेंट स्कैन किए हुए .अनुभव सर्टिफिकेट स्कैन किए हुए संलग्न करने हैं. कैटेगरी सर्टिफिकेट स्कैन किया गया हुआ संलग्न करने हैं 

जरूरी निर्देश 

कैंडिडेट्स की फोटोग्राफ और सिग्नेचर डॉक्यूमेंट का साइज 100 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा ऊपर बताए गए अन्य डॉक्यूमेंट का साइज 200 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख सभी ओपन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए बढ़ायी गयी है।

Tags:    

Similar News