IGNOU ADMISSION : इग्नू में दाखिले की बढ़ी तारीख, अब 31 जनवरी तक ले प्रवेश

IGNOU JANUARY Admission: इग्नू जनवरी सत्र के प्रवेश की प्रक्रिया के लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं;

Update:2025-01-27 13:59 IST

IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में यूजी, पीजी, पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। जिन भी कैंडिडेट्स ने जनवरी सत्र के लिए आवेदन नहीं किया है वह बिना देरी किये IGNOU की अधिकृत वेबसाइट ignou.ac.in से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

इग्नू द्वारा दो तरह के कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। कैंडिडेट्स सुविधानुसार ऑनलाइन कोर्स या ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम के अंतर्गत प्रवेश ले सकते हैं।इसके लिए अग्रिम प्रक्रिया जांच लें 

आवेदन प्रक्रिया 

इग्नू एडमिशन जनवरी 2025 की आवेदन प्रक्रिया हेतु सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।

उसके बाद Admission में जाकर इच्छुक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन के लिए संबंधित लिंक पर जाएं. ।

कैंडिडेट्स को क्लिक हियर टू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और अब जरूरी डिटेल भरकर पंजीकरण करें.

रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरें और आवेदन पत्र जमा करें।

अंत में अभ्यर्थी कोर्स के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें.

आवेदन वापस लेने की भी दी गयी रियायत 

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद इग्नू द्वारा अभ्यर्थी को एक सुविधा प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत निर्धारित समय में आवेदन वापस लेने की रियायत दी गयी है। जितने दिन बाद अभ्यर्थी प्रवेश वापस लेंगे उसी के अनुसार इग्नू द्वारा फीस में कटौती करके आवेदन विड्रॉ हो जायेगा। 

कब होते हैं IGNOU में प्रवेश 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में  सामान्य रूप से वर्ष में दो बार, जनवरी और जुलाई में प्रवेश होता है. इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद, आवेदन पत्र की पुष्टि इग्नू स्टाफ द्वारा  की जाएगी और यदि यह पात्रता मानदंडों को पूरा करता है तो  अपने पंजीकृत ईमेल पते पर इस आशय की पुष्टि प्राप्त होगी। यदि आवेदन में कोई कमी पाई जाती है, तो  इग्नू से एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें आपको विसंगति के बारे में सूचित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News