IGNOU New Courses: इग्नू ने शुरू किए तीन नए कोर्स, AICTE अप्रूव ऑनलाइन MBA की शुरुआत

IGNOU New Courses: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) या IGNOU ने इस हफ्ते तीन नए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (online courses) की शुरुआत की है।;

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-01-13 15:51 IST

IGNOU

IGNOU New Courses: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) या IGNOU ने इस हफ्ते तीन नए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (online courses) की शुरुआत की है। आज गुरुवार को स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ की ओर से एमए इन एनवायरमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ (MA in Environmental and Occupational Health) ओडीएल मोड में और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एनवायरमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ ऑनलाइन मोड (online mode) में शुरू किए गए हैं।

वहीं, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SOMS) इग्नू (IGNOU) की तरफ से मंगलवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त ऑनलाइन एमबीए कोर्स शुरू किया गया है।

45 प्रतिशत से अधिक अंक, तो सीधे दाखिला

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (School of Management Studies) का मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑनलाइन कार्यक्रम (Online MBA) शुरू किया है। AICTE द्वारा अनुमोदित (Approved) एमबीए (Online MBA) कार्यक्रम जो जनवरी 2022 से शुरू होने जा रहा है। इसके तहत जिन अभ्यर्थीयों ने सामान्य वर्ग (general class) के लिए 50 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग (reserved category) के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की है, वो बिना किसी प्रवेश परीक्षा के इस कार्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। इसलिए, इच्छुक उम्मीदवार ignuiop.samarth.edu.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MBA कार्यक्रम में क्या है खास?

इग्नू एसओएमएस का एमबीए (Online MBA) कार्यक्रम पांच अलग-अलग विशेषज्ञता डिसिप्लिन (specialization discipline) चुनने का विकल्प देती है। जैसे- मानव संसाधन प्रबंधन (HRM) वित्तीय प्रबंधन (financial management), विपणन प्रबंधन (marketing Management), संचालन प्रबंधन (Operations Management) और सेवा प्रबंधन(service management) शामिल है। शिक्षार्थियों को चार सेमेस्टर में विस्तृत 28 पाठ्यक्रमों को पूरा करना होता है। उनके पास 116 क्रेडिट होते हैं।

अधिकतम समय सीमा चार साल

इग्नू की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एमबीए (ऑनलाइन) कार्यक्रम के वितरण के लिए कई मीडिया का उपयोग किया जाएगा। जिसमें डिजिटल (digital) रूप में स्व-अध्ययन सामग्री (self study material), एसिंक्रोनस (asynchronous) और सिंक्रोनस काउंसलिंग (synchronous counseling), ज्ञानदर्शन के माध्यम से सत्र, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ज्ञानवाणी और ई- मेल सपोर्ट शामिल है। इस कार्यक्रम की न्यूनतम समयसीमा दो वर्ष तथा अधिकतम चार वर्ष है।

Tags:    

Similar News