IGNOU OPENMAT XLI 2017: 5 फरवरी को एंट्रेंस एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2017 से शुरु हो रहे मैनेजमेंट कोर्सेज (OPENMAT - XLI) के एंट्रेंस एग्जाम की डेट का ऐलान हो गया है। मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रंस एग्जाम 5 फरवरी को होगी। यूनिवर्सिटी ने अनुसार ओपनमैट परीक्षा देशभर में 60 सेंटर्स पर आयोजित होगी। इसमें 2912 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे।

Update:2017-01-29 16:05 IST

नई दिल्‍ली : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2017 से शुरु हो रहे मैनेजमेंट कोर्सेज (OPENMAT - XLI) के एंट्रेंस एग्जाम की डेट का ऐलान हो गया है।

मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रंस एग्जाम 5 फरवरी को होगी। यूनिवर्सिटी ने अनुसार ओपनमैट परीक्षा देशभर में 60 सेंटर्स पर आयोजित होगी। इसमें 2912 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे।

आगे की स्लाइड्स में जानें किन बातों का रखें ध्यान...

इन बातों का रखें ध्यान

-इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना के मुताबिक, हॉल टिकट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड हो गए है।

-अगर कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं पाएं, तो इसके लिए वह इग्नू के रीजनल सेंटर से संपर्क कर अपने एग्जाम सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

-कैंडिडेट्स को अपनी हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा।

-एग्जाम सेंटर एग्जाम के समय से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा।

आगे की स्लाइड्स में जानें ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड...

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट https://ignou.ac.in/ पर लॉग इन करें।

-इसके बाद 'Hall Ticket for OPENMAT-XLI Examination 2017new' लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद हॉल टिकट पाने के लिए अपना नाम और रोल नंबर डालें।

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक https://studentservices.ignou.ac.in/Hall_Ticket_openmat/openmat_41/openmathall41.asp पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News