IGNOU बना रही छात्रों का डेबिट कार्ड, 2017 तक पूरी तरह होगा कैशलेस पेमेंट
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही हैं। तीन बैंकों (एसबीआई, यूनियन बैंक और पीएनबी) के साथ मिलकर इग्नू छात्रों का डेबिट कार्ड बना रही है। जिसके माध्यम से हर तरह के पेमेंट किए जा सकेंगे। इग्नू ने 31 दिसंबर तक डेढ़ लाख परिवारों को कैशलेस और डिजिटल पेमेंट की ट्रेनिंग देने के लिए भी योजना बनाई है।
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही हैं। तीन बैंकों (एसबीआई, यूनियन बैंक और पीएनबी) के साथ मिलकर इग्नू छात्रों का डेबिट कार्ड बना रही है। जिसके माध्यम से हर तरह के पेमेंट किए जा सकेंगे।
इग्नू ने 31 दिसंबर तक डेढ़ लाख परिवारों को कैशलेस और डिजिटल पेमेंट की ट्रेनिंग देने के लिए भी योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें... IGNOU जल्द शुरू करेगा ‘सैंड आर्ट’ में सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए पूरी खबर
2017 तक डिजिटल होंगे
-हर साल इग्नू में करीब 10 लाख छात्र दाखिले लेते हैं।
-अब सभी छात्रों को इग्नू डेबिट कार्ड मिलेगा।
-जिन छात्रों के अकाउंट नहीं है, उनके एकाउंट जीरो बैलेंस पर खोल सकते है।
-इग्नू के सभी 52 रीजनल सेंटर को इस अभियान में शामिल किया है।
-शुरू में इग्नू 5600 मास्टर ट्रेनर तैयार करेगी जो दूसरे लोगों को ट्रेनिंग देंगे।
-इग्नू ने 2017 तक 100 फीसदी डिजिटल होने का लक्ष्य रखा है।