IGNOU जल्द शुरू करेगा 'सैंड आर्ट' में सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए पूरी खबर

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) जल्‍द ही सैंड आर्ट में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा। यह देश का पहला कोर्स होगा। इससे पहले इग्नू ने 300 मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (MOOC) कोर्स शुरू किए हैं। यह कोर्स सरकार के इंटरनेट प्‍लेटफॉर्म 'स्‍वयं' पर ऑफर किए जा रहे हैं। इसी पर अब सैंड आर्ट का यह कोर्स भी उपलब्‍ध होगा। छात्र वेबसाइट पर जाकर वीडियो के जरिए इसकी पढ़ाई कर पाएंगे।;

Update:2016-11-08 15:10 IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) जल्‍द ही सैंड आर्ट में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा। यह अपनी तरह का देश में पहला कोर्स होगा। इससे पहले इग्नू ने 300 मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (MOOC) कोर्स शुरू किए हैं।

यह कोर्स सरकार के इंटरनेट प्‍लेटफॉर्म 'स्‍वयं' पर ऑफर किए जा रहे हैं। इसी पर अब सैंड आर्ट का यह कोर्स भी उपलब्‍ध होगा। छात्र वेबसाइट पर जाकर वीडियो के जरिए इसकी पढ़ाई कर पाएंगे।

क्या कहना है प्रोफेसर रविंद्र कुमार का?

-इस कोर्स की घोषणा इग्नू के वाइस चांसलर प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने की।

-उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यह MOOC प्रोग्राम के तहत शुरू किया जाएगा। इसके तहत छात्र ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।

-प्रोफेसर रविंद्र कुमार का कहना है कि 'फिलहाल ये केवल भुवनेश्‍वर में शुरू होगा।

-इसके बाद इसे सभी सेंटर्स पर शुरू किया जाएगा।

-इस कोर्स को आरंभ करने में 3 महीने का समय लग सकता है। इसे हर फील्ड का छात्र कर सकेगा।'

Tags:    

Similar News