IIIT-D इस साल शुरू करेगा AI प्रोग्राम, इंडस्ट्री करियर में छात्रों को मिलेगी मदद

Update: 2018-01-14 07:51 GMT

नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT Delhi) आगामी सेशन से नया कोर्स शुरू करने की तैयारी में है। एमटेक प्रोग्राम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में स्पेशिलाइजेशन के तौर पर शुरू किया जाएगा।

प्रशासन के मुताबिक, यह दिल्ली में इस कोर्स को शुरू करने वाला पहला इंस्टीट्यूट होगा, जो इस साल जुलाई से इस कोर्स को शुरू करने की प्लैनिंग कर रहा है।

इस प्रोग्राम के शुरू होने के बाद ग्रेजुएट हो चुके छात्रों को इंडस्ट्री करियर के क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को समझने में सहायता मिलेगी। प्रशासन के मुताबिक यह कोर्स कुल चार सेमेस्टर का होगा। शुरुआत में इस कोर्स में 20 छात्र दाखिला ले पाएंगे।

प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस कोर्स को करने के बाद छात्र आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से जुड़ी समस्या को पहचानने और उसका हल निकालने में मदद मिलेगी।

Tags:    

Similar News