CAT 2017: परीक्षा 26 नवंबर को, 9 अगस्‍त से IIM लखनऊ लेगा आवेदन

देश के प्रतिष्ठित 19 आईआईएम और 150 प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कैट 2017 परीक्षा 26 नवंबर में दो पालियों में होगी।

Update: 2017-07-29 16:00 GMT

लखनऊ : देश के प्रतिष्ठित 19 आईआईएम और 150 प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कैट 2017 परीक्षा 26 नवंबर में दो पालियों में होगी।

इस बार लखनऊ स्थित आईआईएम संस्‍थान को कैट परीक्षा कराने की जिम्‍मेदारी मिली है। इसके लिए आईआईएम लखनऊ कैट 2017 का नोटिफिकेशन 30 जुलाई को जारी करेगा।

आवेदन 9 अगस्‍त से

कैट 2017 के परीक्षा समन्‍वयक प्रोफेसर नीरज द्विवेदी ने बताया कि 30 जुलाई को कैट 2017 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 9 अगस्त से इसके आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। इस परीक्षा को 140 शहरों में आयोजित किया जाएगा। आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी को अपने परीक्षा केंद्र के चार विकल्‍प देने होंगे।

नहीं बदलेगा परीक्षा पैटर्न

प्रोफेसर नीरज द्विवेदी ने बताया कि कैट 2017 के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले सालों की तरह ही पेपर के तीन सेक्‍शन होंगे जिसमें वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कांप्रीहेंशन, डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वालिटेटिव एबिलिटी शामिल होगा। यह परीक्षा 180 मिनटों की होगी। ऑनस्‍क्रीन कैलकुलेटर का इस्‍तेमाल करने दिया जाएगा। हर सेक्‍शन हो हल करने के लिए कैंडिडेट्स को 60 मिनट दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News