आईआईटी भिलाई ने निकाली 42 पदों के लिए भर्ती, ये है योग्यता, ऐसे करें आवेदन

Update:2018-08-16 10:47 IST

लखनऊ: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), भिलाई ने गैर-शिक्षण के कुल 42 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 5 सितंबर, 2018 तक आईआईटी भिलाई की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitbhilai.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

पदों का विवरण

रजिस्ट्रार — 01

डिप्टी रजिस्ट्रार — 01

असिस्टटें रजिस्ट्रार— 03

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर— 01

असिस्टटें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर— 03

सीनियर कंप्यूटर इंजीनियर— 02

जूनियर सुपरिटेंडेंट— 04

सुपरिटेंडेंट (टेक्निकल)— 03

जूनियर सुपरिटेंडेंट (टेक्निकल)— 05

असिस्टटेंट— 07

जूनियर असिस्टेंट— 03

कुल पद— 42

शैक्षणिक योग्यता-

पदों के अनुरूप अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता/अनुभव निर्धारित की गई है। इसकी पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा

पदों के अनुरूप 30/32/35/40/45/57 वर्ष अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। आरक्षित कोटि उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

वेतनमान

पदों के अनुरूप 21,700-1,44,200 रुपए प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क

100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट प्रदान की गई है।

कैसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट www.iitbhilai.ac.in के माध्यम स इन पदों के लिए 5 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकत हैं।

Tags:    

Similar News