IIT Bombay ने लॉन्च किया नया शॉर्ट टर्म कोर्स, 26 मई तक करें आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यबट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने अंतरिक्ष उड़ान यांत्रिकी (Space Flight Mechanics) का एक शॉर्ट टर्म पोर्स लॉन्च किया है। इसमें छात्रों को स्पेस मिशन से संबंधित तकनीक के बारें में बताया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इस कोर्स को करना चाहते है, वो 26 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।;

Update:2017-05-06 19:34 IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टिट्यबट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने अंतरिक्ष उड़ान यांत्रिकी (Space Flight Mechanics) का एक शॉर्ट टर्म पोर्स लॉन्च किया है। इसमें छात्रों को स्पेस मिशन से संबंधित तकनीक के बारें में बताया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इस कोर्स को करना चाहते है, वो 26 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। कोर्स का संचालन 19 से 23 जून तक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- IIT में जल्द होगा छात्राओं के लिए स्पेशल कोटा

ये कर सकते है अप्लाई

AICTE मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज की डिग्री हासिल करने वाले छात्र इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक कैंडिडेट्स कोर्स करने के लिए 2,000 का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर आईआईटी बॉम्बे में खुद को रजिस्‍टर कर सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानें कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाएंगे...

कोर्स में पढाएं जाएंगे ये सब्जेक्ट्स

-Introduction to space missions

-Orbital and return missions

-Mathematical model for general ascent mission

-Single and multi-stage launch vehicle - systems and their configuration design

-Introduction to basic orbital problem

-Two-body problem formulation and Kepler's laws

-Classical orbital elements

ये भी पढ़ें... GOOD NEWS: IIT में छात्राओं के लिए बढ़ाई जाएंगी 20 प्रतिशत सीटें

-Orbit determination from initial conditions

-Different types of orbits

-Perturbation due to Earth oblateness

-Solar radiation pressure effect on orbits

-Sphere of activity and Roche limit

-Introduction to orbital manoeuvres

-Introduction to inter-planetary missions

-Launch to orbit (SSTO, TSTO missions)

 

 

Tags:    

Similar News