IIT दिल्ली के MBA कोर्सेज में करें आवेदन, 30 जनवरी तक करें अप्लाई
एमबीए, एमबीए टेलिकम्युनिकेशन सिस्टम्स मैनेजमेंट के लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) रिजल्ट के आधार पर एडमिशन होंगे। स्टूडेंट्स का ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू सेशन आईआईटी कैंपस 6 से 9 अप्रैल तक में चलेगा। फाइनल रिजल्ट का एलान 2 मई को किया जाएगा। स्टूडेंट्स को हॉस्टल फैसिलिटी के लिए 21 जुलाई को आवेदन करना होगा। नए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22-23 जुलाई को चलेगा। क्लासेज 25 जुलाई से शुरू होंगी।;
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के एमबीए कोर्सेज के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा। एप्लिकेशन फॉर्म 30 जनवरी तक भर सकते है। डिमांड ड्राफ्ट के साथ एप्लिकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी 31 जनवरी तक जमा कर सकेंगे।
डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि एमबीए के लिए ऑनलाइन प्रॉसेस शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि कैट का परिणाम जनवरी के दूसरे हफ्ते में आएगा।
ये भी पढ़ें... IIT रुड़की 3000 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी, 28 नवंबर तक करें आवेदन
फाइनल रिजल्ट 2 मई को
-एमबीए, एमबीए टेलिकम्युनिकेशन सिस्टम्स मैनेजमेंट के लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) रिजल्ट के आधार पर एडमिशन होंगे।
-स्टूडेंट्स का ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू सेशन आईआईटी कैंपस 6 से 9 अप्रैल तक में चलेगा।
-फाइनल रिजल्ट का एलान 2 मई को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... BBAU छात्र कर सकेंगे IIT बॉम्बे के कोर्स, ये पाठ्यक्रम होंगे संचालित
-स्टूडेंट्स को हॉस्टल फैसिलिटी के लिए 21 जुलाई को आवेदन करना होगा।
-नए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22-23 जुलाई को चलेगा।
-क्लासेज 25 जुलाई से शुरू होंगी।
फाइनल ईयर के छात्र भी कर सकते हैं आवेदन
-कोर्सेज के लिए मिनिमम 60% अंक या 6.75 सीजीपीए होना चाहिए ।
-रिजर्व्ड क्लास के लिए 5% छूट मिलेगी।
-दोनों प्रोग्राम के लिए फीस 4 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें... IIT में अब नहीं बढ़ेंगी सीटें, पीजी और रिसर्च पर होगा फोकस
-इन प्रोग्राम के लिए क्वॉलिफाइंग एग्जाम के फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
-छात्रों का चयन होने पर उन्हें सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे।