IIT इंदौर में कई पदों पर नियुक्तियां, 23 जून तक करें आवेदन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी, इंदौर) ने कई तरह के कुल 23 पदों पर भर्तियों के लिए एप्लिकेशन मंगाए हैं। सभी पद एक साल के अनुबंध पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के जरिए करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म 23 जून तक भरे जा सकते हैं।;
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी, इंदौर) ने कई तरह के कुल 23 पदों पर भर्तियों के लिए एप्लिकेशन मंगाए हैं। सभी पद एक साल के अनुबंध पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के जरिए करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म 23 जून तक भरे जा सकते हैं।
पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण
असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमई/ एमटेक डिग्री हो।
-संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।
असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) : 01 पद (अनारक्षित)
असिस्टेंट आईटी ऑफिसर : 02 पद (अनारक्षित)
योग्यता :
-फर्स्ट डिविजन के साथ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में एमई/ एमटेक डिग्री हो।
या
-एमसीए के साथ तीन साल का अनुभव हो। या बीई/ बीटेक हो।
या
-कंप्यूटर साइंस में एमएससी डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव हो।
पद से संबंधित जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
मेडिकल ऑफिसर (फीमेल) : 01 पद (अनारक्षित)
योग्यता :
-एमबीबीएस डिग्री हो।
-अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की हो।
-क्लीनिकल में 3 साल का कार्यानुभव हो।
सर्वर प्रोग्रामर : 01 पद (अनारक्षित)
योग्यता :
-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में बीई/ बीटेक डिग्री हो। डिग्री के बाद पांच साल का अनुभव हो।
या
-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में एमई/ एमटेक डिग्री हो। डिग्री के बाद दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु (उपरोक्त तीन पद) : 45 साल।
सैलरी (उपरोक्त तीन पद) : 15,600 से 39,100 रुपए। ग्रेड पे 5400 रुपए।
असिस्टेंट प्लेसमेंट ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बीई/ बीटेक या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो। या एमबीए डिग्री हो। तीन साल का अनुभव प्राप्त हो।
सैलरी : 9,300 से 34,800 रुपए। ग्रेड पे 4,600 रुपए।
स्टाफ नर्स : 01 पद (अनारक्षित)
योग्यता : बीएससी नर्सिंग डिग्री के साथ दो साल का अनुभव प्राप्त हो।
या
नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ पांच साल का अनुभव हो।
मैनेजर : 03 पद
योग्यता : बैचलर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव प्राप्त हो।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर : 01 पद (अनारक्षित)
योग्यता :
-हिंदी विषय में मास्टर डिग्री हो।
-डिग्री स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा हो।
या
-अंग्रेजी में मास्टर डिग्री हो।
-डिग्री स्तर पर हिंदी एक विषय के रूप में पढ़ा हो।
या
-हिंदी में बैचलर डिग्री हो और अंग्रेजी मुख्य विषय के रूप में पढ़ा हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त चार पद) : 40 साल।
सैलरी (उपर्युक्त तीन पद) : 9,300 से 34,800 रुपए, ग्रेड पे 4200 रुपए।
पद से जुड़ी जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
टेक्निकल असिस्टेंट (एकेडमिक इंफ्रास्ट्रक्चर) : 01 पद
योग्यता : कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा हो। सिसको सर्टिफिकेट नेटवर्क एसोसिएट हो और पांच साल का अनुभव प्राप्त हो। वर्चुअल क्लास रूम की कार्यक्षमता के बारे में ज्ञान होना चाहिए।
सैलरी : 5200 से 20,200 रुपए, ग्रेड पे 2,800 रुपए।
डिप्टी मैनेजर : 01 पद
योग्यता : बीकॉम के साथ दो साल का अनुभव प्राप्त हो। या एमकॉम के साथ अकाउंट्स एवं फाइनेंस में एक साल का अनुभव प्राप्त हो।
सैलरी : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।
डिप्टी मैनेजर : 05 पद
योग्यता : बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन्स की जानकारी हो।
सैलरी : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपए।
लैब इनचार्ज/ ऑफिसर इनचार्ज : 03 पद
योग्यता : मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त चार पद): 35 वर्ष।
सैलरी : 5200 से 20,200 रुपए। ग्रेड पे 1800 रुपए।
ऑफिसर : 01 पद
योग्यता :
-अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री हो।
-साथ ही शोध/ शिक्षण में तीन साल का अनुभव प्राप्त हो।
अधिकतम आयु : 45 वर्ष।
सैलरी : 50,000 से 70,000 रुपए।
आवेदन शुल्क जानने के लिए आगे की स्लाइडस में जाएं...
आवेदन फीस
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपए। एससी/ एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
-इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट https://www.iiti.ac.in/ पर जाएं।
-होमपेज पर दाई तरफ मौजूद 'रिक्रूटमेंट' ऑप्शन पर क्लिक करें।
-फिर 'नॉन टीचिंग रिक्रूटमेंट्स' लिंक पर जाएं।
-अगले वेबपेज पर फिर से 'नॉन टीचिंग रिक्रूटमेंट' लिंक पर जाएं।
-अब 'एडवर्टाइजमेंट फॉर नॉन टीचिंग पोस्ट्स' लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद नए वेबपेज पर विज्ञापन के लिए 'एडवर्टाइजमेंट फॉर नॉन टीचिंग' लिंक पर क्लिक करें।
-फिर इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही नियुक्ति का विज्ञापन खुल जाएगा। विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-विज्ञापन लिंक के नीचे दिए गए 'अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
-सफलतापूर्वक जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट प्राप्त करने के लिए 'प्रिंट ऑनलाइन एप्लीकेशन' लिंक पर क्लिक करें।
-प्रिंटआउट पर निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं और उसे जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।
-प्रिंटआउट के लिफाफे पर 'एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ ...' लिखें।
यहां भेजें प्रिंटआउट : द रजिस्ट्रार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर, खांडवा रोड सिमरौल, इंदौर-453552
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
सेलेक्शन प्रॉसेस : केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
अहम तिथियां
-ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 23 जून 2017
-डाक से प्रिंटआउट 30 जून 2017 तक (शाम 5 बजे तक) स्वीकार होंगे
-अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.iiti.ac.in पर जाएं।
-फोन : 0731-2438939/ 937