IIT JAM 2023: आईआईटी जएम परीक्षा शेड्यूल जारी, इतने तारीख से कर सकते हैं आवेदन

IIT JAM 2023: ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 07 सितंबर, 2022 है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है।

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2022-09-04 18:30 IST

IIT JAM 2023 Exam Schedule Released (Social Media)

Click the Play button to listen to article

IIT JAM 2023;  ज्वाइन एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स JAM का आयोजन इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT गुवाहाटी द्वारा किया जाएगा। IIT JAM की तैयारी कर रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 07 सितंबर, 2022 है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है।

IIT JAM 2023; 2023 आवेदन शुल्क

आईआईटी जैम के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दोनो टेस्ट पेपर के लिए 2500 रू. जबकि एक टेस्ट पेपर के लिए 1800 रू. आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग / सभी वर्ग के महिला उम्मीदवारों को दोनो पेपर के लिए 1250 रू. जबकि एक टेस्ट पेपर के लिए 900 रू. जमा करना होगा।

IIT JAM 2023; महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 07 सितंबर, 2022 है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2022 है।
  • परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी, 2023 को किया जाएगा।
  • परिणाम घोषित किए जाने की तिथि 22 मार्च, 2023।
  • कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 से 25 अप्रैल, 2023।

IIT JAM 2023; परीक्षा का आयोजन

आईआईटी जैम 2023 का आयोजन सात अलग-अलग विषयों-जैव प्रौद्योगिकी, रसायन, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी, गणित, भौतिकी में आयोजित की जाएगी। कुल 2300 से अधिक सीटों के लिए NIT, IISc, DIAT, IIEST, IISER, IIPE, JNCASR और SLIET सहिक कुल 30 संस्थाएं IIT JAM में भाग लेंगी।

IIT JAM 2023; परीक्षा पैटर्न

IIT गुवाहाटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले JAM 2023 परीक्षा 03 घंटे का होगा। इसमें तीन प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं सेक्श A में 30MCQ, सेक्शन B में 10MSQ और C में 20NTA। परीक्षा में 60 बहुविकल्पिय प्रश्न 100 अंक के होगें।

Tags:    

Similar News