IIT JAM 2023 Registration: इस तिथि से शुरू होंगे JAM 2023 के लिए आवेदन

IIT JAM 2023 Registration: आईआईटी जैम के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर 2022 से प्रारंम्भ होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2022 है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update: 2022-09-06 12:05 GMT

IIT JAM 2023 registration begins on sep 7 (Social Media) 

Click the Play button to listen to article

 IIT JAM 2023 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) गुवाहाटी जल्द ही JAM 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने पर IIT JAM की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आईआईटी जैम के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर 2022 से प्रारंम्भ होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2022 है।

आपको बता दें कि JAM 2023 की परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी और परीक्षा के नतीजें 22 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा।

IIT JAM 2023 Registration: ऐसे करे आवेदन

आवेदक सबसे पहले IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध JAM 2023 के लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन विवरण दर्ज करे और खुद को पंजीकृत करें।

अब आवेदन पत्र भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सबमिट पर क्लिक करें।

वेरीफिकेशन पेज डाउनलोड करे और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

IIT JAM 2023 Registration: आवेदन शुल्क

आईआईटी जैम 2023 के लिए आवेदन करने वाले छात्र को सिंगल टेस्ट पेपर के लिए 900 रुपये और महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पीडब्ल्यूडी (PWD) यानी विकलांगता श्रेणी के उम्मीदवार को दोनों टेस्ट पेपर के लिए 1,250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में सिंगल टेस्ट पेपर के लिए 1,800 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,500 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य है।

इन विषयों के लिए होगा प्रवेश परीक्षा

JAM 2023 सात अलग-अलग विषयों में आयोजित होने वाला एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है। इनमे जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA), भौतिकी (पीएच) जैसे विषय शामिल है। इस परीक्षा के स्कोर कार्ड का उपयोग लगभग 30 केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (CFTI) द्वारा किया जा सकता है, जिसमें NIT, IISc, DIAT, IIEST, IISER, IIPE, JNCASR और SLIET तकनीकी संस्थान शामिल हैं। इसके माध्यम से लगभग 2,300 से अधिक सीटों पर प्रवेश होगा। इसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए कृपया जैम की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Tags:    

Similar News