IIT JAM : IIT JAM की उत्तर कुंजी हुई जारी, ये है डाउनलोड करने की प्रक्रिया

IIT JAM: IIT jam की उत्तर कुंजी जारी हो गयींहै अभ्यर्थी अधिकृत website से आंसर की download कर सकते हैं;

Update:2025-02-14 07:26 IST

IIT Jam: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली द्वारा जल्द आईआईटी जैम 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी घोषित हो सकती है । परीक्षा का 2 फरवरी, 2025 को आयोजित हुई थी । सूचना बुलेटिन के अनुसार, आईआईटी जैम 2025 की उत्तर कुंजी 14 फरवरी, 2025 को प्रकाशित होंगी । उत्तर कुंजी अधिकृत वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के जरिए से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड की जा सकेगी।.

20 फरवरी तक दर्ज होंगी आपत्ति

14 फरवरी को उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और आपत्ति विंडो भी उसी दिन खुलेगी। आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2025 है।

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आईआईटी में लगभग 3000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। जैम के अंतर्गत प्रवेश कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते है तो उपयुक्तता परीक्षण या साक्षात्कार जैसी कोई अतिरिक्त मूल्यांकन प्रक्रिया की जरूरत नहीं है। जैम स्कोर का उपयोग विभिन्न संस्थानों में M.Sc, M.Sc (Tech), MS Research, M.Sc-M.Tech Dual Degree, संयुक्त M.Sc.-Ph.D, M.Sc-Ph.D Dual Degree जैसे कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। अधिक संबंधित विवरणों के लिए अभ्यर्थी आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे उत्तर कुंजी

आईआईटी जैम की अधिकृत वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in. पर जाएं।

आईआईटी जैम प्रोविजनल उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

सबमिट पर क्लिक करें और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी।

उत्तर कुंजी की पुष्टि करें और पेज डाउनलोड करें।

Tags:    

Similar News