IIT Kanpur Cyber Security Program: IIT, कानपुर ने डिजिटल सिक्योरिटी के लिए शुरू किया साइबर कमांडो ट्रेनिंग कोर्स, केंद्र सरकार ने की पहल
IIT KANPUR CYBER SECURITY PROGRAM:आईआईटी कानपुर के द्वारा C3iHub ने साइबर कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है इससे साइबर क्षेत्र की सिक्योरिटी को बढ़ावा मिलेगा .;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-10-09 15:07 IST
IIT KANPUR AND CENTRAL GOVERNMENT CYBER PROGRAM: आईआईटी कानपुर के द्वारा C3iHub ने साइबर कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है I देश में बढ़ते हुए साइबर क्राइम को देखते हुए गृह मंत्रालय के तत्वाधान में इस कार्यक्रम को संचालित किया गया है I इस प्रोग्राम की अवधि 6 महीने निर्धारित की गयी है I यह पहल केंद्रीय गृह मंत्रालय और गृह मंत्रालय (एमएचए) के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के मध्य हुए सहयोग के अंतगर्त की गयी है I
देश भर में बढ़ेगी डिजिटल सिक्योरिटी
साइबर सिक्योरिटी के विभिन्न पहलू पर रहेगा फोकस