IIT कानपुर के छात्र को मिला जेम्स डायसन अवॉर्ड, अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी

Update: 2017-09-09 06:18 GMT

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर के स्टूडेंट आशीष मोहनदास को आधुनिक स्ट्रेटर की खोज के लिए जेम्स डायसन अवॉर्ड से नवाजा गया है। आशीष ने इसे फाइनल ईयर के प्रोजेक्ट को तौर पर बनाया था।

ये भी पढ़ें... IIT JAM 2018: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

आशीष ने एक ऐसा आधुनिक स्ट्रेटर बनाया है जिसके इस्तेमाल से हॉस्पिटल में किसी भी पेशेंट को बिना दर्द के एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। इस आधुनिक स्ट्रेटर का नाम 'MAATTAAM' नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें... शाहजहांपुर की सलोनी ने जीता मिसेज इंडिया ब्यूटी क्वीन का खिताब

क्या कहा आशीष ने?

आशीष ने कहा कि उसने काफी सिंपल तरीके से इस स्ट्रेचर को डिजाइन किया है। ये किसी भी हॉस्पिटल को काफी आसानी से प्राप्त हो सकेगा। आधुनिक स्ट्रेचर बारे में बताते हुए आशीष ने कहा कि ये काफी हद तक ट्रेडमिल से मिलता है जिसका प्लेटफॉर्म चलता रहता है। इसमें एक चौड़ी कन्वेयर फैब्रिक बेल्ट लगी है और दोनों अंतिम छोर पर रोलर लगे हुए हैं ताकि इसे हिलाना आसान हो।

ये भी पढ़ें... IPU में पीएचडी के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू, ये रहीं डिटेल्स

Tags:    

Similar News