IIT खड़गपुर: इस साल प्लेसमेंट का टूटा रिकॉर्ड, छात्रों को मिले 1,000 से अधिक जॉब ऑफर्स
इस साल अक्टूबर में कंपनियों का आना तय हो गया था। नवंबर से इंटरव्यू शुरू हो गए थे। छात्रों को 24 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से ऑफर मिले हैं। स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा ऑफर राष्ट्रीय कंपनियों में कोल इंडिया से मिले हैं। वहीं विदेशी कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट का नाम सबसे सर्वोत्तम रहा। उसने सबसे बड़ें ऑफर छात्रों को दिए है।;
नई दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने 3 साल में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट कराई हैं। इस साल दो सप्ताह के अंदर 1,043 जॉब्स के ऑफर स्टूडेंट्स को मिले हैं।
छात्रों को मिला ऑफर लेटर
-प्लेसमेंट के पहले सेशन में कई छात्रों को ऑफर लेटर मिला है।
-आईआईटी खड़गपुर से इस बार 2500 छात्र पासआउट होंगे। इनमें से 16 फीसदी छात्राएं हैं।
इन कंपनियों नेे दिए जॉब ऑफर
-इस साल अक्टूबर में कंपनियों का आना तय हो गया था।
-नवंबर से इंटरव्यू शुरू हो गए थे।
-छात्रों को 24 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से ऑफर मिले हैं।
-स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा ऑफर राष्ट्रीय कंपनियों में कोल इंडिया से मिले हैं।
-वहीं विदेशी कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट का नाम सबसे सर्वोत्तम रहा। उसने सबसे बड़ें ऑफर छात्रों को दिए है।