Indian Railway: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, रेलवे चला रहा कौशल विकास योजना

Indian Railway : रेल कौशल विकास योजना तहत दी जाती है ट्रेनिंग। बेरोजगार युवाओं को बनाया जाता है हुनरमंद।;

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-03-12 11:07 IST

इंडियन रेलवे चला रहा कौशल विकास योजना

Indian Railway Training : भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर दिन लाखों लोगों को न सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है, बल्कि रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए बेहतर मौके भी उपलब्ध करवाती है। इसी के तहत बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगारपरक ज्ञान देने के लिए रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) शुरू की है।

बता दें, कि भारतीय रेलवे अलग-अलग मंडलों में रेल कौशल विकास योजना के तहत कार्यशाला (workshop) भी आयोजित कर रही है। ट्रेनिंग पूरी कर चुके लोगों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है, ताकि वो अपने हुनर का इस्तेमाल रोजगार के लिए कर सकें।

हाल ही में संपन्न हुआ वर्कशॉप 

इसी कड़ी में Eastern Central Railway के अंतर्गत अलग-अलग ट्रेनिंग केंद्रों द्वारा 7 और 9 मार्च को 92 प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में अलग-अलग ट्रेड में युवाओं को ट्रेनिंग दी गई। जिसके बाद 18 प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सर्टिफिकेट दिया गया। बेरोजगार युवाओं को सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत में ट्रेनिंग पीरियड समाप्त होने पर 'मशीनिस्ट' तथा 'वेल्डर' कैटेगरी के 20-20 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

'कौशल भारत मिशन' का है अभिन्न अंग 

ज्ञात हो, कि बेरोजगार युवाओं में कौशल विकास के लिए भारतीय रेल में 'रेल कौशल विकास योजना' (Rail Kaushal Vikas Yojana) की शुरुआत की गई थी। इसे 17 सितंबर को रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया था। गौरतलब है, कि ही रेल कौशल विकास योजना आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के 75वें साल के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् इंडियन रेलवे द्वारा अपनाए गए कौशल भारत मिशन का एक अभिन्न अंग हैं।  

कैसे करता है काम? 

भारत सरकार के इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में गुणात्मक सुधार के लिए प्रशिक्षण तथा कौशल प्रदान करना है। इसी कौशल की बदौलत युवाओं की रोजगार क्षमता और स्वरोजगार के इच्छुक के कौशल को उन्नत किया जाता है। बता दें, कि रेल कौशल विकास योजना कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षुओं का चयन विज्ञापन और पारदर्शी शॉर्टलिस्ट प्रक्रिया के माध्यम से होता है। फिर प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षुओं का एक तय मानक के अनुसार मूल्यांकन किया जाता है। सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।

कौन कर सकता है आवेदन? 

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ (CPRO) वीरेंद्र कुमार कहते हैं, 'रेलवे कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए railkvy.indianrailways.gov.in पर इच्छुक विजिट कर सकते हैं। इस पोर्टल पर उन्हें विभिन्न ट्रेड से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी। साथ ही, प्रशिक्षण संस्थान का विवरण, ऑनलाइन एप्लिकेशन सहित अन्य सभी सूचनाएं आसानी से प्राप्त होंगी। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए योग्य माने जाएंगे।

Tags:    

Similar News