आईपीयू में बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग 10 अगस्त से होगी शुरू

आईपीयू का बीएससी नर्सिंग कोर्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग अस्पताल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. आरएमएल अस्पताल, लक्ष्मी बाई बतरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग और सेंट स्टीफंस अस्पताल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में उपलब्ध है।

Update: 2016-09-07 10:00 GMT

लखनऊ : गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया का पहला दौर द्वारका कैंपस में 10 सितंबर से शुरू होगा।

इन कॉलेजों में उपलब्ध हैं बीएसी नर्सिंग कोर्स

आईपीयू का बीएससी नर्सिंग कोर्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग अस्पताल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. आरएमएल

अस्पताल, लक्ष्मी बाई बतरा कॉलेज ऑफ नर्सिग और सेंट स्टीफंस अस्पताल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में उपलब्ध है।

50 से 55 सीटें उपलब्ध

-सफदरजंग अस्पताल और आरएमएल अस्पताल में कोर्स के लिए 50-50 सीटें हैं।

-जबकि लक्ष्मी बाई बतरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 55 और सेंट स्टीफंस में 51 सीटें हैं।

-काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले छात्र को 1000 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। यह नॉन रिफंडेबल है।

विस्तृत जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाए

-आईपीयू के सीईटी में सफल कैंडिडेट्स जो कि इस कोर्स में दाखिला चाहते हैं, काउंसलिंग प्रक्रिया, वार्षिक फीस, दस्तावेजों, आरक्षण नीति, एडमिशन के लिए योग्यता, पहली काउंसलिंग के बाद एडमिशन रद्द कराने से संबंधित जानकारी आईपीयू की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर जाकर देख सकते है।

Similar News