January exams 2025: जनवरी 2025 में होंगी कई बड़ी परीक्षाएं, जानें डिटेल यहां
January exams 2025: जनवरी 2025 से बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा के साथ ही साथ कई सारी प्रतियोगी परीक्षाएं भी सम्पन्न होगी इन परीक्षाओं के बारे में क्रमबद्ध तरह से यहाँ जानकारी ले सकते हैं;
January exams 2025: अगले वर्ष का शुरुवाती महीना जनवरी माह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले और स्कूली स्टूडेंट्स के लिए काफी अहम होने वाला है। उसकी मुख्य वज़ह ये है कि इस माह में कई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है. इन परीक्षाओं में एसएससी cgl , यूजीसी नेट, जेईई मेंस, सीए फाउंडडेशन, सीए इंटरमीडिएट इसके साथ ही क्यों राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होंगी. इनकी तिथियां भी घोषित हो चुकी हैं
जाने बोर्ड परीक्षा के बारे में
इन परीक्षाओं के बारे में क्रमबद्ध तौर पर जानें तो सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं आती हैं जो 1 जनवरी से शुरू होगी। वहीं थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से प्रारम्भ हो रही हैं. वहीं नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा भी इसमें शामिल है जो कि जनवरी में ही आयोजित होगी।
जानें कौन सी प्रतियोगी परीक्षा होंगी आयोजित
यूजीसी नेट परीक्षा 2024-2025 -UGC NET
प्रतियोगी परीक्षा के विषय में जानें तो सर्वप्रथम 1 जनवरी से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा यूजीसी नेट ugc net दिसंबर सेशन की शुरुआत होगी । ये परीक्षाएं 19 जनवरी तक संचालित होंगी । अधिसूचना के अनुसार ugc net दिसंबर की विज्ञप्ति 19 नवंबर को जारी हुई थी और इसकी आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2024 तक संचालित रही थी।
जेई मेंस सेशन-1 परीक्षा -JEE Main 2025
NTA ने जेईई मेंस प्रथम सत्र की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है। JEE मेंस 22 से 31 जनवरी तक देशभर के विभिन्न शहरों में संचालित होगी. ये एग्जाम ऑनलाइन मोड में सम्पन्न होगा। कक्षा 12वीं या 12वीं पास कैंडिडेट्स JEE Mains परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। jee mains स्कोर के आधार पर बीटेक/आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश मिलेगा।
एसएससी एसएससी सीजीएल टियर-2 - SSC CGL कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जनवरी में ही एसएससी CGL टियर 2 की परीक्षा भी सम्पन्न होगी. हाल ही में एसएससी सीजीएल टियर-1 का परिणाम जारी किया गया था। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं वे ssc cgl टियर-2 में शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा ।
जनवरी में होने वाली परीक्षाओं की डिटेल यहां जानें
सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम- 1 जनवरी 2025
यूजीसी नेट दिसंबर सेशन- 1 जनवरी 2025
सीए फाउंडेशन जनवरी- 12, 16, 18 और 20 जनवरी 2025
सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-1- 11, 13 और 15 जनवरी
सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-2- 17, 19 और 24 जनवरी
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन/फिजिकल टेस्ट- दिसंबर/जनवरी
एसएससी सीजीएल टियर-2- 18, 19 और 20 जनवरी
जेईई मेंस सेशन 1- 22 से 31 जनवरी 2025