JEE ADVANCE के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 मई को एग्जाम

Update: 2016-04-30 10:37 GMT

लखनऊ : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी (आईआईटी) में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस होने जा रहा है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई है।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 4 मई

-मेंस क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस की वेबसाइट www.jeeadv.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

-इस बार आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस 2016 की परीक्षा आयोजित करवा रही है।

-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 मई की शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

-इस बार 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए सेलेक्ट किया गया है।

तीन चरणों में होगा रजिस्ट्रेशन

-जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन तीन चरण में होगा।

-पहले चरण में कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन करना है।

-इसमें जेईई मेंस में दूसरे चरण में सभी स्कैंड डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

-इसमें क्लास 10वीं की मार्कशीट समेत सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं।

-इसके बाद तीसरे चरण में कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना है।

22 मई को दो पालियों में होगा जेईई एडवांस

-4 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स 11 मई से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

-एडमिट कार्ड 11 मई से सुबह 10 बजे से 22 मई सुबह 9 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

-जनरल और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है।

-एससी-एसटी और महिलाओं को 1000 रुपए फीस देनी होगी।

Tags:    

Similar News