JEE Advanced 2022: इस तिथि को जारी होगा जेईई एडवांस 2022 का "आंसर की"
JEE Advanced 2022: जो उम्मीदवार जेईई एडवांस 2022 के परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना "आंसर की" और रिस्पॉन्स शीट को आवेदन संख्या और जन्म तिथि लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।;
JEE Advanced 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने 28 अगस्त को जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा आयोजित की थी। जेईई एडवांस की "आंसर की" कल यानी 3 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की जाएगी। इस बाबत IIT बॉम्बे ने गुरुवार को एक पत्र प्रकाशित कर इसकी जानकारी दी हैं। जो उम्मीदवार जेईई एडवांस 2022 के परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना "आंसर की" और रिस्पॉन्स शीट को आवेदन संख्या और जन्म तिथि लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर की चेक करने के बाद छात्र 3 सें 4 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकेगें। जबकि फाइनल "आंसर की" और रिजल्ट 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।
JEE Advanced 2022: ऐसे डाउनलोड करें रिस्पॉन्स शीट और "आंसर की"
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध "Candidates Responses Download" के लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें।
- अब रिस्पॉन्स शीट की जाँच करे और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक हार्डकॉपी अपने पास रख लें।
इतने लाख छात्रों ने दी है जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा
परीक्षा दो पेपर के लिए 28 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी। IIT बॉम्बे ने इसके लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया था। दरअसल जेईई एडवांस 2022 परीक्षा पहले 3 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 28 अगस्त को आयोजित किया गया।
इस बार जेईई (मेन) के लिए लगभग 2.62 लाख उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस्ड) क्वालीफाई किया है। जिसमें सबसे अधिक छात्र उत्तर प्रदेश से हैं, इसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगाना का स्थान है।