JEE Advance 2025: JEE एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से होंगे शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Jee Advanced 2025: JEE एडवांस परीक्षा हेतु पंजीकरण 23 april से शुरू हो रहे हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से जानकारी लें सकते हैं;
JEE Advanced 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE Advanced) 2025 का अधिकृत ब्रोशर प्रकाशित किया गया है। ब्रोशर में जेईई एडवांस्ड के पंजीकरण की सूचना जारी की गयी है. निर्देशित जानकारी के अनुसार JEE एडवांस के रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगे. पंजीकरण की प्रक्रिया लगातार 2 मई, 2025 को समाप्त होगी। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 तय की गयी है.
मई में होगी JEE advanced प्रवेश परीक्षा
आईआईटी में प्रवेश के लिए jee advance परीक्षा मई 2025 में होगी. परीक्षा में दो प्रश्नपत्र आयोजित होंगे - प्रथम प्रश्नपत्र और द्वितीय प्रश्नपत्र प्रत्येक प्रश्नपत्र की समयअवधि तीन घंटे निर्धारित की गयी है ।
दोनो परीक्षा होगी CBT मोड में
JEE Advanced 2025 के दोनों ही प्रश्नपत्र की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित यानि CBT मोड में संचालित की जाएंगी। प्रथम प्रश्नपत्र 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच संचालित होगी।
जून 2025 को आएंगे रिजल्ट
JEE एडवांस्ड 2025 प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की 26 मई को प्रकाशित होगी अंतिम उत्तर कुंजी 2 जून को घोषित की जाएगी।
JEE Advanced 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
JEE (एडवांस्ड) 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण:- 23 अप्रैल से 2 मई, 2025
पंजीकृत उम्मीदवारों के शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:- 5 मई, 2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध:- 11 मई, 2025
दिव्यांग उम्मीदवारों/40% से कम विकलांगता वाले और लिखने में कठिनाई वाले उम्मीदवारों द्वारा लेखक का चयन:- 17 मई, 2025
जेईई (एडवांस्ड) 2025 परीक्षा:- 18 मई, 2025
जेईई (एडवांस्ड) 2025 परीक्षा नतीजे:- 2 जून, 2025
क्या चाहिए योग्यता
जिन कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्तूबर, 2000 को या उसके बाद हुआ होगा वे apply कर सकते हैं । एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थी हेतु 5 वर्ष की रियायत दी गयी है। कैंडिडेट्स को 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा XII (या समकक्ष) परीक्षा में शामिल होना चाहिए। जो उम्मीदवार पहले JoSAA के माध्यम से किसी भी IIT में प्रवेश ले चुके हैं, वे इसके योग्य अभ्यर्थी नहीं हैं।