JEE एडवांस्ड रिजल्ट: सुपर 30 का फिर धमाल, 28 स्टूडेंट्स ने किया कमाल

Update:2016-06-12 19:30 IST

पटना : ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड 2016 का रिजल्ट रविवार की सुबह घोषित कर दिया। इसमें पटना के ईशान तरुणेश को गुवाहाटी जोन में सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं।

-पूर्व डीजीपी अभयांनद के अनुसार उनके "रहमानी सुपर थर्टी" के 270 परीक्षार्थियों ने कामयाबी हासिल की है।

-गणितज्ञ आनंद के अनुसार इस साल जनरल कट ऑफ 75 फीसदी है।

-ओबीसी के लिए यह 67 तथा एससी-एसटी के लिए 38 फीसदी है।

आनंद ने अपने 28 परीक्षार्थियों की सफलता का दावा इस कट-ऑफ के अनुसार किया है।

30 में से 28 परीक्षार्थी सफल

-गणितज्ञ आनंद के "सुपर थर्टी" के 30 में से 28 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

-पूर्व डीजीपी अभयांनद द्वारा संचालित "रहमानी सुपर थर्टी" के 270 परीक्षार्थियों ने कामयाबी का परचम लहराया है।

-अभयानंद द्वारा देशभर में संचालित विभिन्न सेंटरों से जेईई मेन की परीक्षा में 500 बच्चों ने सफलता हासिल की थी।

-सुपर 30 के संचालक आनंद ने रिजल्ट पर संतोष जाहिर किया है।

परीक्षा का कटऑफ (फीसदी)

सामान्य : 75

ओबीसी : 67

एससी-एसटी : 38

Tags:    

Similar News