नई दिल्ली : देश में एनआईटी,ट्रिपलआईटी और जीएफटी में दाखिला की संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया (जेईई) मेन 2017-18 का आयोजन 2 अप्रैल 2017 को होगा। इसकी जिम्मेदारी सेट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (सीबीएसई) को मिली है।
ये भी पढ़ें... IIT में सार्क देशों के छात्र ले सकेंगे एडमिशन, पाकिस्तान पर पाबंदी
आईआईटी मद्रास करेगा आयोजन
-दाखिले के लिए 23 आईआईटी में जेईई एडवांस का शेड्यूल जारी हो गया है।
-इस बार जेईई एडवांस का आयोजन आईआईटी मद्रास करेगा।
-रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 28 अप्रैल 2017 से शुरू होकर 5 दिन तक चलेगी।
ये भी पढ़ें... IIT ADMISSION: जेईई एडवांस्ड 2017 का परीक्षा शेड्यूल जारी
2.20 लाख छात्रों को मिलेगा मौका
-आईआईटी कानपुर, वाराणसी, भिलाई और इंदौर को एक साथ सेंट्रल जोन में रखा गया है।
-सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के 2.20 लाख छात्रों को आईआईटी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर मिलेगा।
-अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाएं।
-जेईई मेन के रिजल्ट 27 अप्रैल को आएगा।
ये भी पढ़ें... IIT ने SC-ST वर्ग के लिए घटाई कटऑफ, विदेशी छात्रों के लिए बढ़ी सीटें
रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ी
-साल 2016 में इंटरमीडिएट पास या 2017 में इंटरमीडिएट का पेपर देने वाले स्टूडेंट ही जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकेंगे।
-एडवांस की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ गई है।
-अब सामान्य, ओबीसी छात्रों को 2000 के बजाए 2400 रुपए जमा करने होंगे।
- एससी, एसटी, सभी संवर्ग की लड़कियों और फिजिकल डिसेबल्ड को 1200 रुपए जमा करने पड़ेंगे।
-यह फीस पिछले साल 1000 रुपए थी।
-डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से फीस जमा की जा सकेगी। लेट फीस 500 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़ें... IIT JAM : रजिस्ट्रेशन की तिथि खत्म, 10 JAN 2017 तक जारी होगा एडमिट कार्ड
सार्क देशों के लिए यूएस डॉलर में फीस
-सार्क देशों से एडवांस का ऑनलाइन फार्म भरने वाले छात्रों को 135 यूएस डॉलर फीस देनी होगी।
-लेट फीस 80 यूएस डॉलर निर्धारित हुई है।
-नान सार्क कंट्री के स्टूडेंट्स से 270 यूएस डॉलर फीस ली जाएगी।
इन कोर्सेज में एडमिशन
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक), बैचलर ऑफ साइंस (बीएस), बी. फार्मा, बी. आर्किटेक्चर, बीटेक-एमटेक डुवल डिग्री प्रोग्राम, बीए-एमएस (मास्टर ऑफ साइंस) डुवल डिग्री प्रोग्राम, इंटीग्रेटेड एमफार्मा, इंटीग्रेटेड एमटेक, इंटीग्रेटेड एमएस और बीफार्मा-एमफार्मा डुवल डिग्री प्रोग्राम।
ये भी पढ़ें... IIT में अब नहीं बढ़ेंगी सीटें, पीजी और रिसर्च पर होगा फोकस
ये रहा शेड्यूल
-28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 2 मई शाम 5 बजे तक जेईई एडवांस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
-500 रुपए फीस देरी होने के साथ 3 से 4 मई तक रजिस्ट्रेशन तक कर सकते है।
-एडमिट कार्ड 10 मई से 21 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे।
-एडवांस का आयोजन 21 मई को जेईई पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे।
-दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे।
ये भी पढ़ें... IIT JAM : रजिस्ट्रेशन की तिथि खत्म, 10 JAN 2017 तक जारी होगा एडमिट कार्ड
-ओआरएस की स्कैंड कॉपी 31 मई को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
-रिव्यू का ऑप्शन भी मिलेगा। यह प्रक्रिया 3 जून तक चलेगी।
-चार जून: आंसर कीज वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
-आंसर कीज पर फीडबैक और कमेंट का विकल्प 4 जून से 6 जून मिलेगा।
ये भी पढ़ें... IIT में अब शुरू होगी संस्कृत की पढ़ाई, छात्रों को मिलेगा रिसर्च का मौका
-जेईई एडवांस का रिजल्ट 11 जून ,सुबह 10 बजे आएगा।
-आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 जून से 12 जून होंगे।
-एएटी का आयोजन 14 जून, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और रिजल्ट 18 जून को आएगा।
-काउंसलिंग कराके 19 जून से 18 जुलाई तक सीटें भरी जाएंगी।