JEE एडवांस-2017 में प्रमाण पत्र होंगे मान्य,OBC सर्टिफिकेट के नियम में बदलाव
मेरठ: आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2017-18 का पेपर देने वाले ओबीसी (नान क्रीमिलेयर) छात्रों को अब नियम से प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इसका सर्कुलर ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) ने जारी कर दिया है। जैब के अनुसार अब 1 अप्रैल 2017 के बाद बने ओबीसी के प्रमाण पत्र मान्य होंगे।
जेईई एडवांस का आयोजन 21 मई 2017 को
-बता दे कि जेइई एडवांस 21 मई 2017 को आयोजित किया जाएगा।
-रविवार को आईआईटी मद्रास में जैब की मीटिंग बुलाई गई थी।
-वहां चेयरमैन प्रो प्रेम बिष्ट की मौजूदगी में देश की 22 आईआईटी में एडमिशन की रणनीति बनाई गई।
-केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के आदेश का अध्ययन किया गया।
-नई गाइडलाइन के हिसाब से बने 1 अप्रैल 2017 के बाद ओबीसी प्रमाण पत्रों का मान्य करने फैसला हुआ।
-ओबीसी प्रमाण पत्र की अनिवार्यता पर चर्चा की गई।
-बता दे अभी तक हर तीसरे साल प्रमाण पत्र बनवाने और काउंसलिंग के दौरान जमा करने की अनिवार्यता थी।
-अगले शैक्षिक सत्र में यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी। नए नियम से प्रमाण पत्र बनवाए जा सकेंगे।
प्रमाण पत्र बनवाने की अनिवार्यता में छूट
-आईआईटी की 27 फीसदी सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित है।
-सामान्य कोटे से भी ओबीसी संवर्ग के छात्रों को दाखिला मिलता है।
-इसे ध्यान में रखते हुए प्रमाण पत्र बनवाने की अनिवार्यता से छूट दी गई है।
एसएमएस से जानकारी
-जेईई एडवांस के आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फीस जमा करने, रिजल्ट, काउंसलिंग के समय च्वाइस फिलिंग की जानकारी छात्रों को एसएमएस से दी जाएगी। यह सुविधा नि:शुल्क होगी।
-साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स (शार्ट वीडियो) और कागजी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जाना है।