JEE MAINS 2025: JEE Main का प्रवेश पत्र हुआ जारी , jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड

JEE MAINS 2025 PAPER 1 ADMIT CARD : JEE MAINS पेपर 1 के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं;

Update:2025-01-18 19:38 IST

JEE Main 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सत्र 1 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है I जो भी अभ्यर्थी JEE MAIN की सेशन 1 परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे परीक्षा के लिए अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं . अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन संबंधी जरूरी विवरण दर्ज करनी होगी Iजेईई मेन जो अभ्यर्थी क्वालीफाई करेंगे वे जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भाग ले सकते हैं. JEE MAIN परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए अनिवार्य है.

पेपर 1 दो शिफ्ट में होगा सम्पन्न

जेईई मेन 2025 के पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित होगी . परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी. प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सम्पन्न होगी.

पेपर 2 एक शिफ्ट में होगा संचालित 

वहीं पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को संचालित की जाएगी. JEE MAIN परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होनी है . पेपर 2A (बीआर्क) दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक, पेपर 2B (बीप्लानिंग) दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक और पेपर 2A और 2B (दोनों) दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक संचालित की जाएगी।

फॉलो करने होंगे जरूरी निर्देश 

परीक्षा के लिए जारी जरूरी दिशानिर्देश को फॉलो करना प्रत्येक कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है । ये सभी निर्देश जारी किये गए प्रवेश पत्र में उल्लेखित हैं I इसके तहत परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा शिफ्ट, और महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होंगे. यदि परीक्षा या प्रवेश पत्र से संबंधित किसी भी तरह की कोई पूछताछ है तो अधिकृत वेबसाइट पर जान सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जेईई मेन के लिए अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. JEE MAIN एडमिट कार्ड के लिए दिए गए ऑप्शन पर जाएं वहां दिए गए निर्देश अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी करें और जरूरी डिटेल दें। जिसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। वहां से डाउनलोड करें और सुरक्षित करें. 


Tags:    

Similar News