JEE MAINS 2025: JEE MAINS 28 से 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र , लॉगिन आई डी से करें डाउनलोड

JEE MAINS EXAM:2025: JEE MAINS की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।;

Update:2025-01-24 08:57 IST

JEE Main Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main 2025) के शेष प्रथम सत्र की 28, 29 और 30 जनवरी को निर्धारित जेईई मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जो भी अभ्यर्थी 28 जनवरी से होने वाली प्रवेश परीक्षा को ज्वाइन कर रहे हैं, वे अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ 30 जनवरी, 2025 को होने वाली बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीएर्क) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (बीप्लानिंग) परीक्षाओं के लिए जेईई मेन प्रवेश पत्र 2025 भी रिलीज हो गया है।

जो भी अभ्यर्थी को सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें अपनी पंजीकरण संख्या नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना जरूरी है । जो भी कैंडिडेट्स अपना जेईई मेन पासवर्ड भूल गए हैं, वे इसे रीसेट कर सकते हैं।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

JEE MAINS प्रथम सत्र की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। बीआर्क और बीप्लानिंग कोर्स के लिए जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा 2025 शाम 6:30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए संचालित होगी । एनटीए की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा देने के लिए एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "यदि किसी उम्मीदवार को जेईई (मेन)- 2025 सत्र 1 (जनवरी 2025) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.nic.in पर ई-मेल कर सकता है।"

JEE MAINS द्वितीय सत्र की परीक्षा

जेईई मेन सत्र 2 के लिए पंजीकरण 31 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे। 24 फरवरी, 2025 तक JEE MAINS 2025 द्वितीय सत्र हेतु आवेदन पत्र कर सकेंगे। द्वितीय सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2025 तक आयोजित होगी।

Tags:    

Similar News