JEE MAINS 2025: नवंबर में हो सकती है JEE MAINS परीक्षा, जल्द आएगा परीक्षा कार्यक्रम

JEE MAINS 2025: jee mains परीक्षा की नयी तिथियां नवंबर में जारी होंगी

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-23 10:41 IST

JEE MAINS EXAM 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा JEE 2025 के लिए पंजीकरण नवंबर 2024 में प्रारम्भ हो सकते हैँ NTA द्वारा जेईई मेन 2025 परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा । कैंडिडेट्स nta.ac.in पर जाकर जेईई मेन 2025  कार्यक्रम चेक कर सकते हैं  ।

नवंबर माह में शुरू नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा JEE 2025 के लिए पंजीकरण नवंबर 2024 में प्रारम्भ हो सकते हैँ NTA द्वारा जेईई मेन 2025 परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा । 

JEE Mains 2025 परीक्षा दो सेशन मे आयोजित होगी- सत्र 1 और सत्र 2 में ये परीक्षाएं सम्पन्न की जाएगी। NTA द्वारा बीई, बीटेक के लिए पेपर 1 और बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए पेपर 2 सहित JEE Mains 2025 के सभी विषयों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों मे बदलाव किया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा JEE 2025 के लिए पंजीकरण नवंबर 2024 में प्रारम्भ हो सकते है.

नवंबर में शुरू होंगी परीक्षा 

JEE Main 2025 के पंजीकरण नवंबर में शुरू होने की सम्भावना जतायी जा रही है।NTA इस माह l रजिस्ट्रेशन तिथि, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, एडमिट कार्ड और रिजल्ट जैसी डिटेल जारी करेगा.

दो सत्रों में आयोजित होंगी JEE Mains 2025 परीक्षा

Jee mains परीक्षा दो सेशन मे आयोजित होगी- सत्र 1 और सत्र 2 में ये परीक्षाएं सम्पन्न की जाएगी। NTA द्वारा बीई, बीटेक के लिए पेपर 1 और बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए पेपर 2 सहित JEE Mains 2025 के सभी विषयों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों मे बदलाव किया गया है

दो शिफ्ट में होंगी परीक्षा

JEE मेन परीक्षा 3 घंटे की समय अवधि के लिए आयोजित की गयी थी ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। JEE Mains 2025 मे जो कैंडिडेट्स पास होंगे वे तय मानक के अनुसार JEE एडवांस में उपस्थित होने के लिए योग्य कैंडिडेट्स होंगे।

13 भाषाओं में होंगी परीक्षा 

जेईई मेन्स 2025 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News