JEE mains: JEE MAINS परीक्षा के लिए जल्दी ही जारी होगी शहर स्लिप, जनवरी में होगा एग्जाम
Jee exam 2025: jee mains exam जनवरी में आयोजित होगी कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट के जरिए शहर सूची जल्द ही डाउनलोड कर सकेंगे;
JEE MAINS exam: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन JEE प्रथम सत्र की शुरुआत 22 जनवरी, 2025 से होगी । पहले सत्र के लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2025 घोषित 5T की जाएगी। जल्द ही इस परीक्षा के लिए शहर सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। यह स्लिप https://jeemain.nta.nic.in पर रिलीज की जाएगी। स्लिप जारी होते ही परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
भारत के बाहर कुल 15 शहरों में संचालित होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए द्वारा जेईई मेन जनवरी सत्र के लिए शहर सूचना पर्ची जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में घोषित होनी थी, किंतु शहर सूचना पर्ची रिलीज नहीं हुई है कैंडिडेट्स । NTA द्वारा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों और विदेश के 15 शहरों में संचालित होगा । बता दें कि यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, इनमें, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य शामिल हैं
जनवरी में पांच दिन आयोजित होगी परीक्षा
जेईई प्रथम प्रश्नपत्र परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 से कंडक्ट होगी । यह एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षस सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पन्न होगी।
जेईई मेन द्वितीय प्रश्नपत्र 30 जनवरी, 2025 के सत्र में आयोजित होगी । परीक्षा प्रथम पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगी.