Jee Mains: Jee Mains की प्रक्रिया 25 फरवरी को होगी पूरी, जानें क्या है डिटेल

Jee mains: Jee Mains के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 फरवरी तक संचालित होंगी;

Update:2025-02-16 08:58 IST

Jee Mains: जेईई मेन सत्र द्वितीय की परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए जो कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे अप्लाई कर दें I नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आगामी 25 फरवरी, 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। जिन भी कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो अवश्य पूरी कर लें।  अंतिम तिथि बीतने के बाद, कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना आवश्यक तौर पर जरूरी है  ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2025 से शुरू हुई थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन द्वितीय सत्र का आयोजन अप्रैल में 1 से 8 तारीख के मध्य हुआ था। इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा मार्च के द्वितीय सप्ताह में प्रकाशित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले रिलीज किए जा सकते हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएंगे।

जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन करने में किसी भी समस्या के मामले में उम्मीदवार एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर- 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही, jeemain@nta.ac.in पर भी ईमेल कर सकते हैं।

जेईई मेन प्रथम सत्र  के लिए सेकेंड पेपर की उत्तरकुंजी अभी प्रकाशित हो चुकी है। परीक्षार्थी उत्तर कुंजी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।  कैंडिडेट्स को उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने के लिए कल यानी कि 16 फरवरी, 2025 तक का अवसर प्रदान किया गया है।

जेईई मेन परीक्षा के लिए परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। 100 पर्सेटाइल स्कोर हासिल करने वाले 14 स्टूडेंट्स को चयनित किया गया हैं। रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

Tags:    

Similar News