JEECUP 2024 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से हुई शुरू , इस प्रक्रिया से करें सीट रिजर्व

जो भी कैंडिडेट यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 3 सीट आवंटन के माध्यम से चयनितहोंगे उन्हें 8 अगस्त, 2024 तक अपने ऑप्शन को फ्रीज करना अनिवार्य है

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-05 13:47 GMT

JEECUP TIRD ROUND COUNSELLING: उत्तर प्रदेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उप्र JEECUP 2024 आज राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम घोषित किये हैं। रिटेन एग्जाम में पास हुए कैंडिडेट जो भी काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं, वे अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। अधिकृत जानकारी के मुताबिक राउंड 3 के लिए दस्तावेज सत्यापन 6 से 8 अगस्त तक सम्पन्न होगाI 6 से 8 अगस्त तक कैंडिडेट्स को काउंसलिंग का शेष शुल्क जमा करना अनिवार्य है ।

सीट आवंटन के नियम

जेईईसीयूपी वर्ष 2024 सीट आवंटन नतीजे ऑनलाइन घोषित किए गए हैं ।
कैंडिडेट्स को अपनी सीट आवंटन स्थिति जांचने के लिए अपने अकाउंट से LOGIN करना होगा।
उसके बाद सीट आवंटन, जेईईसीयूपी 2024 रैंक, वरीयता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रदान किया जायेगा।
इसके बाद फ्रीज/फ्लोट विकल्पों का चयन और दस्तावेज़ सत्यापन करने की प्रक्रिया पूरी करें
जो अभ्यर्थी सीट आवंटन करेंगे उन्हें ऑनलाइन मोड में फ्रीज या फ्लोट का पसंदीदा ऑप्शन चुनना होगा ।
जो कैंडिडेट फ्रीज ऑप्शन चुन लेंगे , उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन जिला सहायता केंद्रों पर रिपोर्ट करना है
अभ्यर्थियों को सभी अनिवार्य डाक्यूमेंट्स प्रेजेंट करने होंगे और उनका सत्यापन करना होगा
कैंडिडेट्स को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ईडब्ल्यूएस- सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी, एमपी, एफएफ का मूल प्रमाण पत्र रखना आवश्यक है ।

काउंसलिंग कार्यक्रम की प्रक्रिया

जीकप राउंड 3 सीट आवंटन-5 अगस्त 2024 को होगी, यूपी के कैंडिडेट्स के लिए जेईईसीयूपी राउंड 3 का विकल्प भरना होगा- 2 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक तिथि निर्धारित की गयी हैI सीट की स्वीकृति के लिए जेईईसीयूपी शुल्क भुगतान किया जायेगा-6 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक तिथि तय की गयी हैI जिला सहायता केंद्रों पर जेईईसीयूपी राउंड 3 दस्तावे.ज सत्यापन का कार्य पूर्ण करना हैI 6 अगस्त से 9 अगस्त 2024 तकIजेईईसीयूपी 2024 राउंड 3 में सीट वापसी-10 अगस्त 2024 तक सम्पन्न करनी हैI जेईईसीयूपी 2024 राउंड 1, 2, 3 के लिए प्रवेशित सीट का विड्रॉल करना हैI


Tags:    

Similar News