JMI में सिविल सर्विस ओरिएंटेशन क्लास 1 दिसंबर से शुरू
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)में 1 दिसंबर को सिविल सर्विस कोचिंग के सेलेक्टेड स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन क्लास आयोजित होगी। इस दौरान चयनित 200 छात्रों को क्लासेस और सब्जेक्ट्स आदि से संबंधित जानकारी मिलेगी।
नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में 1 दिसंबर को सिविल सर्विस कोचिंग के सेलेक्टेड स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन क्लास आयोजित होगी। इस दौरान चयनित 200 छात्रों को क्लासेस और सब्जेक्ट्स आदि से संबंधित जानकारी मिलेगी।
1 दिसंबर से क्लासेस शुरू
-जामिया मैनेजमेंट के अनुसार, जामिया की रेजीडेंशियल कोचिंग अकेडमी सिविल सर्विस के लिए फ्री में कोचिंग करवाती है।
-इसके तहत सिविल सर्विस के लिए प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की 1 दिसंबर से क्लासेस शुरू होगी।
-फिलहाल 73 सेलेक्टेड को हॉस्टल सीट अलॉट हो चुकी है।
हॉस्टल सीट लेना अनिवार्य
-नौ दिसंबर को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मुख्य परीक्षा है।
-जबकि जिन छात्रों को पहले ही हॉस्टल सीट मिल चुकी है, उन्हें 14 से 18 दिसंबर के बीच हॉस्टल सीट लेनी अनिवार्य है।
-यदि इस समय के बीच कोई छात्र हॉस्टल सीट कंफर्म नहीं करता है तो फिर उसकी सीट वेटिंग लिस्ट के अगले छात्र को अलॉट होगी।
-वेटिंग लिस्ट वाले छात्रों को 21 दिसंबर को रेजीडेंशियल कोचिंग अकेडमी में आकर रिपोर्ट करना होगा।