JNU ने जारी किया सभी कोर्सों के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, 3 जुलाई से इंटरव्यू शुरू
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने अपने सभी कोर्सों के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब इसके बाद की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के लिए एमफिल-पीएचडी प्रोग्राम के लिए वाइवा 3 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
इस संबंध में विश्वविद्यालय ने कहा, है कि 3 जुलाई से 8 जुलाई के बीच एमफिल-पीएचडी के सभी कोर्सों के लिए इंटरव्यू हो जाएंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को ईमेल के जरिए जानकारी भेजी जाएगी। यदि किसी स्टूडेंट ने दो कोर्सों में अप्लाई किया है और वाइवा अलग-अलग दिन है, तो विश्वविद्यालय उनके लिए दोनों कोर्सों का इंटरव्यू एक ही दिन लेगी।