JNU Admission 2022: जेएनयू ने एडमिशन को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़े डिटेल्स
JNU UG Admissions 2022 Admissions: उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए जेएनयू की वेबसाइट jnu.ac.in/admissions पर पोर्टल के माध्यम से प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र भरना होगा।
JNU UG Admissions 2022 Admissions: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2022 के माध्यम से स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी किया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि वह एनटीए से प्राप्त उम्मीदवारों के डेटा को संशोधित कर रहा है और जल्द ही उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।
ये है नोटिस
विश्वविद्यालय ने कहा कि एनटीए द्वारा घोषित रिजल्ट के बाद एनटीए द्वारा प्रदान किए गए उम्मीदवारों के डेटा / विवरण को संशोधित कर रही है। उम्मीदवारों को जेएनयू में प्रवेश पाने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट jnu.ac.in/admissions पर पोर्टल के माध्यम से प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र भरना होगा।
इस स्कोर के आधार पर होगा प्रवेश
JNU UG admission 2022 Through CUET: गौरतलब है कि इस साल से सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय स्नातक में प्रवेश के लिए सीयूईटी का उपयोग करेंगे। अभी हाल ही में CUET UG के परिणाम पिछले सप्ताह घोषित किए गए थे। इस बीच जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों के एक वर्ग ने सीयूईटी यूजी 2022 के उपयोग का विरोध करते हुए कहा कि बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पर आधारित परीक्षा कई कार्यक्रमों के लिए आवेदकों का आकलन करने में अपर्याप्त है।
हालांकि कई शिक्षकों ने कहा कि जेएनयू जैसे विश्वविद्यालय के लिए एक वन-साइज-फिट जैसा दृष्टिकोण अपर्याप्त है जो कई यूनिक विषयों के कार्यक्रमों की पेशकश करता है। तो वहीं जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने भी इसको को लागू करने का विरोध किया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी NIRF यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में जेएनयू को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। बता दें कि जेएनयू में बीए (ऑनर्स- फॉरे लैंग्वेजेस), आयुर्वेद बॉयोलॉजी में बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंससी प्रोग्राम में दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस पहले ही जारी कर दिया है, जिसे इस लिंक 'Newstrack' के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन कोर्स में सीयूईटी से मिलेगा प्रवेश
- बीए ऑनर्स - पर्सियन
- बीए ऑनर्स - पश्तो
- बीए ऑनर्स - पश्तो
- बीए ऑनर्स - उज्बेक
- बीए ऑनर्स - अरेबिक
- बीए ऑनर्स - हेब्र्यू
- बीए ऑनर्स - जैपनीज
- बीए ऑनर्स - कोरियन
- बीए ऑनर्स - मंगोलियन
- बीए ऑनर्स - चाइनीज
- बीए ऑनर्स - भाषा इंडोनेशिया
- बीए ऑनर्स - फ्रेंच
- बीए ऑनर्स - जर्मन
- बीए ऑनर्स - उर्दू
- बीए ऑनर्स - रसियन
- बीए ऑनर्स - स्पेनिश
- बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम - आयुर्वेद बॉयोलॉजी
- सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंससी प्रोग्राम (सीओपी)