लखनऊ : श्रम विभाग 16 से 20 मई तक राजधानी में रोजगार मेले का आयोजन करेगा। इसमें 50 निजी कंपनियां बेरोजगारों को इंटरव्यू के आधार पर 8,000 नौकरियां देंगी।
नौकरी के लिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रोजगार मेला चार स्थानों पर लगेगा। इनमें कंपनियों के प्रतिनिधि उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे।
बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर
-प्रमुख सचिव श्रम अनिता भटनागर जैन ने शनिवार को बताया कि 4 अप्रैल को सेवायोजन विभाग का पोर्टल sevayojan.up.nic.in शुरू किया गया।
-इस पोर्टल पर अलग-अलग क्षेत्रों की 50 निजी कंपनियों ने 7,918 रिक्तियां भेजी हैं।
-इन्हें भरने के लिए 16 मई को इंदिरा नगर स्थित गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रोजगार मेला लगेगा।
-मेले का उद्घाटन श्रम मंत्री शाहिद मंजूर करेंगे।
-मेले के तहत निजी क्षेत्र की 50 कंपनियां 4 स्थानों पर इंटरव्यू से खाली पदों को भरेंगी।
-7,918 रिक्तियों में 4,100 एनसीआर और यूपी के लिए हैं और बाकी देश के अन्य हिस्सों के लिए हैं।
-इनकी संख्या और बढ़ने का अनुमान है।
भेजे जाएंगे मैसेज
-सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर रेजिस्टर्ड ऐसे बेरोजगारों को रविवार रात से आवेदन करने के लिए एमएमएस जाने शुरू हो जाएंगे, जिनकी क्वालिफिकेशन कंपनियों की मांग के अनुसार है।
-एसएमएस मिलने के बाद वे नौकरी के लिए सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-नौकरी के इच्छुक नए कैंडिडेट्स के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।
-रजिस्ट्रेशन रविवार से ही प्रारंभ हो जाएंगे।
इन सेक्टरों में वैकेंसी:
सेक्टर कंपनियां वैकेंसी
सर्विस 18 5,837
मैन्यूफेक्चरिंग 20 999
ऑटोमोबाइल 01 300
फार्मा 03 18
आईटी 06 84
टेक्सटाइल 02 680
इनके लिए होंगे नौकरी के मौके
-आठवीं क्लास से 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा इंजीनियर, इंजीनियरिंग ग्रेजुशन, एमबीए फ्रेशर और अनुभवी कैंडिडेट्स के लिए कई वैकेंसी हैं।
-रिक्तियां रविवार से सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी।
इन जगहों पर होगा इंटरव्यू
-अनिता भटनागर जैन ने बताया कि नौकरी के लिए कैंडिडेट्स को पोटल पर लॉग इन तक इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
-प्रवेश पत्र पर साक्षात्कार का स्थान दिया जाएगा।
-चार स्थानों, गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बख्शी का तालाब, रायबरेली रोड स्थित इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र तथा आईटीआई अलीगंज में होंगे।
कंट्रोल रूम शुरू :
-प्रमुख सचिव ने बताया कि रविवार से नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए कंट्रोल रूम शुरू किया जाएगा।
-इसके टेलीफोन नंबर 0522-2638285 और 0522-2636262 होंगे।
-कंट्रोल रूम सुबह 10 से शाम 6 बजे तक काम करेगा।
-इन नंबरों पर आने वाली सभी कॉल रजिस्टर में दर्ज की जाएंगी।