10वीं पास के लिए भर्तियां, 69 हजार मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट ने 594 पदों पर भर्तियां निकाली है। यह परीक्षा 9 अप्रैल को होगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 14 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है।;

Update:2017-01-20 20:00 IST

नई दिल्ली : डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट ने 594 पदों पर भर्तियां निकाली है। यह परीक्षा 9 अप्रैल को होगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 14 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है।

कुल पद : 594

पद का नाम

पोस्‍टमैन : 583

मेल गार्ड : 11

आगे की स्लाइड्स में जानें एलिजिबिलटी क्राइटिरिया...

एलिजिबिलटी क्राइटिरिया :

मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10वीं पास हो।

एज लिमिट :

27 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए।

आगे की स्लाइड्स में जानें ऐसे करें आवेदन...

ऐसे करें अप्‍लाई

ऑफिशियल वेबसाइट www.keralapost.gov.in पर जाकर आवेदन करें।

आवेदन करने के लिए यहां https://45.118.182.125/dopkl/WebPage/Apply.aspx क्लिक करें।

सैलरी : 21,700 से 69,100 रुपए।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 फरवरी 2017

Tags:    

Similar News