जानें 12वीं के बाद कौन से कोर्स में करियर बनाने के ​कैसे अवसर?

हमने आपको जो कोर्स बताये है उसके अलावा भी सैकड़ों कोर्स हैं जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं पर जो कोर्स हमने‌ बताये वो बेहतरीन कोर्स है जिसमे आप अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं।;

Update:2019-04-19 18:03 IST

लखनऊ: इ्ंटरमीडिएट के बाद छात्र आगे की पढ़ाई करने के लिए किस क्षेत्र को चुनें इसका निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करते हैं। जबकि सबको यह पता है कि इसके बाद से ही व्यक्ति के करियर की शुरूआत होती है।

आम तौर पर छात्र 10 के बाद ही अपने भविष्य का चुनाव कर लेते हैं उसमे आप कोई भी गलती करते हैं तो आपको उसकी भारी कीमत चुकानी पड सकती है कई बार परिवार के लोग इस बात से परेशान हो जाते है की अपने बच्चों को 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करवायें जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके आज हम आपको आर्टस, कामर्स & साइंस में आप किस तरह से भविष्य बना सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

12वीं के बाद कोर्स कैसे चुनें

सबसे पहले‌ तो आपको ये जानकारी होनी जरुरी है की खुद के लिए किसी भी कोर्स का चुनाव कैसे करें क्योंकि ज्यादातर लोग दूसरों के कहने पर अपने कोर्स को चुन लेते हैं जो कि बहुत बड़ी गलती हो सकती है आप कोई भी कोर्स करे पर उससे पहले ये सोचे कि आपको रुचि किसमें है व उसी के आधार पर अपना‌ कोर्स चुनें तो आपके लिए अधिक अच्छा रहता है।

12वीं के बाद आर्टस

12 वीं के बाद आर्टस में जहां तक हमने जाना हैं सबसे ज्यादा युवा इसी संकाय का चुनाव करते है क्योंकि इसकी तैयारी करना अन्य की तुलना मे काफी आसान है व साथ में अन्य किसी भी संकाय से इसमे आपका ग्रेजुएशन पास करने तक की फीस भी बहुत कम होती है इस कारण साधारण परिवार के लोग इसी कोर्स को अधिक महत्व देते हैं।

1. बैचलर आफ आर्टस

इंटरमीडिएट के‌ बाद सबसे ज्यादा लोग ये ही कोर्स करते हैं आप 12वीं के बाद आगे की पढाई करना चाहते हो तो आपके लिए ये कोर्स बिलकुल सही है ये मात्र 3 वर्ष का ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप किसी भी सिविलियल गवर्नमेंट जॉब (आएएस, आईएएस, आईपीएस) आदि के लिए आवेदन करने योग्य माने जायेंगे।

2.जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन

अगर आप पत्रकारिता मे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा है 12th के बाद आप‌ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन का‌ कोर्स कर के पत्रकारिता में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते‌ हैं व साथ ही उसमे आप कोर्स करने के बाद अपना भविष्य बना सकते हैं।

3. एलएलबी ( बैचलर आफ लॉ )

अधिकांश लोगों की 12वीं के बाद ये पहली पंसद होती है। इस कोर्स को करने के बाद किसी भी कोर्ट मे वकील की नौकरी पा सकते हैं साथ ही आप 5 साल वकालत करने के बाद जज के लिए भी कोशिश कर सकते हैं इस कोर्स मे नौकरी के अवसर बहुत ज्यादा होते हैं।

4. होटल मैनेजमेंट

आज के दौर मे‌ होटल मैनेजमेंट की मांग काफी है 12वीं के बाद से ही होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया जा सकता है। अगर मैनेजमेंट स्किल अच्छी है व आपको फूड इंडस्ट्री मे‌ं रुचि हो तो आपके लिए ये कोर्स बिल्कुल सही है इसमें आपको होटल से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है व इस कोर्स को करने के बाद आप फाइव स्टार होटल व इंटरनेशनल होटल मे‌ं भी नौकरी कर सकते हो इस कारण इसमे आप अपना‌ बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं।

5. बैचलर आफ मैनेजमेंट

आपको किसी भी कंपनी में यदि नौकरी करने‌ रूचि है तो आपके लिए ये कोर्स बिल्कुल सही है इसके बाद आप किसी भी कंपनी मे‌ं मैनेजमेंट से जुड़ी पोस्ट पर अच्छी सैलरी में नौकरी पा सकते हैं इस कोर्स को करने के‌ बाद नौकरी के‌ 100% चांस होते हैं।

6. 12वीं के बाद सरकारी नौकरी ​के अवसर

अक्सर लोग 12वीं आर्टस से पास करने के बाद लगभग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना शुरू कर देते हैं जो की बहुत अच्छी बात है क्योंकि हर तरीके से आज के समय मे‌ प्राइवेट नौकरी से सरकारी नौकरी कई ज्यादा अच्छी रहती है शायद इसी कारण लोगो को इसमें इतनी रुचि होती है अगर आप 12वीं पास कर चुके हो‌ तो आप (पंचायत, एसएससी, बैंक, पुलिस, रक्षा) आदि कई प्रकार के पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

7. बीटीसी या बीएड

12वीं के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ‌बीटीसी या बीएड का कोर्स बहुत अच्छा है इस कोर्स के बाद आप किसी भी प्राथमिक विद्यालय मे‌ं अध्यापक बन सकते हैं व सरकारी नौकरी के लिए आवेदन‌ कर के आप सरकारी अध्यापक भी बन सकते हैं।

12वीं के बाद कामर्स में करियर

अगर एकाउंट में रूचि है तो बिल्कुल परेशान होने की जरुरत नहीं है कामर्स के बाद बिजनेस लाइन में अपना शानदार भविष्य बना सकते‌ हैं व साथ मे आप अन्य कई क्षेत्र मे फाइनेंशियल व एकाउंटिंग की पोस्ट पर आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

1. बैचलर आफ कामर्स

12वीं के बाद अधिकांश लोग इस क्षेत्र का चुनाव करते हैं। आप चाहें तो B Com के बाद MBA कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप बिजनेस लाइन मे अपना शानदार कैरियर बना सकते है व साथ ही आप चाहे तो बैंकिंग की भी तैयारी कर सकते हो इसमे आपको नौकरी मिलने की काफी संभावना रहती हैं।

2. बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

भारत मे‌ ये कोर्स काफी पापुलर हो चुका है आज काफी लोग प्रोफेशनल जॉब व खुद के बिजनेस शुरु करने के लिए इस कोर्स को‌ काफी अधिक मान्यता देते हैं इस कोर्स को आम भाषा मे एमबीए कहा जाता है अगर इस क्षेत्र में अपना‌ कैरियर बनाना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा इस कोर्स के करने के‌ बाद आपको किसी क्षेत्र में इस कोर्स से सम्बंधित नौकरी मिल सकती है।

3. चार्टर्ड एकाउंटेंट

आज के समय मे लोगों को सबसे ज्यादा रुचि सीए बनने मे‌ हैं आज कामर्स से 12वीं पास करने के बाद अधिकांश छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट के‌ कोर्स का ही चुनाव करते हैं। हालांकि इस कोर्स को करने के लिए लगभग 5 वर्ष का समय लग जाता है। लेकिन पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं। इसे करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं व खुद की आफिस भी बना सकते हैं। इसमे आपको पूर्णतया एकाउंटिंग का ही पूरा काम सिखाया जाता हैं।

4. बैचलर डिग्री आफ मैनंजमेंट स्टॅडी

12वीं कामर्स से पास करने के बाद आप‌ बैचलर डिग्री आफ मैनंजमेंट स्टॅडी कर के अच्छा कैरियर बना सकते हैं। इस कोर्स के बाद आसानी से किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी मे‌ं अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि 12वीं कामर्स से पास करने के बाद काफी कम लोग इस कोर्स का‌ चुनाव करते हैं।

12वीं में साइंस के बाद करियर कैसे बनायें

12वीं साइंस से करने के बाद लोग कन्फयूज हो जाते हैं कि वह आगे का भविष्य कैसे बनायें अगर छात्र की रूचि साइंस एंड टेक्नोलॉजी में है तो इस कोर्स के बाद अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

1. बैचलर आफ कम्प्यूटर साइंस

इसका शार्ट फार्म बीसीए है। ज्यादातर लोग इंटरमीडिएट के बाद इसमें अपना कैरियर का चुनाव कर लेते हैं। वह इसलिए कि अन्य कोर्स की तुलना मे‌ं इस कोर्स की अवधि काफी कम होती है व साथ ही इसके लिए आपको काफी कम पैसे खर्च करने होते हैं इसके नाम से ही पता चल जाता है कि ये कोर्स कम्प्यूटर से‌ जुडा है। अगर आपको कम्प्यूटर मे रुचि है तो आपके लिए ये कोर्स बिल्कुल सही है इससे कम्प्यूटर के क्षेत्र में आसानी से नौकरी मिल सकती है। इसके तहत कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर का भी कोर्स कर सकते हैं।

2. बैचलर आफ साइंस इंर्फामेशन टेक्नोलॉजी

ये कोर्स भी खासकर उन छात्रों के लिए उपयोगी है जिनकी रुचि कम्प्यूटर में है। इंटरमीडिएट के बाद 3 वर्ष का Bsc.IT. का कोर्स करके कम्प्यूटर के क्षेत्र में आसानी से अच्छी नौकरी मिल सकती है।

3. बीटेक

अगर आपकी रुचि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में है और आपने 12वीं (फिजिक्स कमेस्ट्री बायोलॉजी) से पास की है तो इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। बीटेक करने के बाद कई क्षेत्रों मे‌ इंजीनियरिंग से‌ जुडी नौकरी पा सकते हो व इसके लिए सैलरी पैकेज भी बहुत ज्यादा दिया जाता है।

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से B.Tech करना चाहते है तो आपको जेईई मेन क्लियर करना होगा व अगर आप‌ सरकारी कॉलेज से B.Tech करना‌ चाहते हो तो आपको जेईई एडवांस पास करना होगा। ये‌ कोर्स 4 वर्ष का होता है। नीचे दिए गए सभी कोर्स इंजीनियरिंग के हैं।

बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स

Industrial Engineering

Industrial Production Engineering

Information Technology

Instrumentation & Control

Instrumentation Engineering

Leather Technology

Marine Engineering

Material Science

Mechanical Engineering

Oil Technology

Metallurgical Engineering

Plastic Technology

Production Engineering

Textile Technology

Textile Chemistry

Textile Engineering

4. मेडिकल कोर्स

अगर आपकी रुचि मेडिकल क्षेत्र में है और आपने 12वीं (फिजिक्स कमेस्ट्री बायोलॉजी) से पास की है तो इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। नीचे दिए गए सभी कोर्स मेडिकल के हैं।

बेस्ट मेडिकल कोर्स

M. B. B. S. (Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery) – 5.5 Years

B. H. M. S. (Bachelor Of Homeopathic Medicine & Surgery) – 5.5 Years

B. D. S. (Bachelor Of Dental Surgery) – 4 Years

B. A. M. S. (Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery) – 5.5 Years

M.S. (Master Of Surgery) – 3 Years

M.D. (Doctor Of Medicine) – 3 Years

B.Pharm (Bachelor Of Pharmacy) – 4 Years

D.M (Doctorate In Medicine) – 2 To 3 Years

DMLT (Diploma Of Medical Lab Technicians) – 1 Year

BMLT (Bachelor Of Medical Lab Technicians) – 3 Year

D.Pharm (Ayurvedic, Siddha Medicine) – 2 Years

B.U.M.S (Unani Medicine) – 5.5 Years

B.O.T (Occupational Therapy) – 3 Years

B.Sc Nursing – 4 Years

B.P.T (Physiotherapy) – 4.5 Years

हमने आपको जो कोर्स बताये है उसके अलावा भी सैकड़ों कोर्स हैं जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं पर जो कोर्स हमने‌ बताये वो बेहतरीन कोर्स है जिसमे आप अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं।

Tags:    

Similar News