लॉ मार्टीनियर ब्वॉयज में नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 1 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म
कॉलेज ने शैक्षिक सत्र 2017-18 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लॉ मार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज में नर्सरी एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 1 नवंबर से मिलना शुरू होंगे। आपको बता दें कि इस बार कॉलेज प्रशासन ने आवेदन फार्म की कीमत तीगुनी कर दी है। पिछले साल इसकी कीमत 1500 रुपए थी, जो अब बढ़कर 5000 हो गई है।
लखनऊ : कॉलेज ने शैक्षिक सत्र 2017-18 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लॉ मार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज में नर्सरी एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 1 नवंबर से मिलना शुरू होंगे। आपको बता दें कि इस बार कॉलेज प्रशासन ने आवेदन फार्म की कीमत तीगुनी कर दी है। पिछले साल इसकी कीमत 1500 रुपए थी, जो अब बढ़कर 5000 हो गई है।
ये भी पढ़ें... अगले महीने से इन स्कूलों में शुरू होंगे नर्सरी दाखिले, जानिए एडमिशन प्रॉसेस
आगे की स्लाइड्स में देखिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारियां...
एक नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
-पैरेंट्स को बच्चे के एडमिशन के लिए 1 नवंबर से प्रिंसिपल के ऑफिस में एप्लीकेशन देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
-इसके बाद कार्यालय में पंजीकरण के बाद 2 नवंबर से कैंपस में आवेदन फार्म ऑफलाइन भी मिलेंगे।
-पहले तीन दिन आवेदन फार्म की कीमत 5,000 रुपए।
ये भी पढ़ें... झटका: लामार्टनियर स्कूल में नर्सरी की फीस तीन गुना बढ़ी, पेरेंट्स ने जताया कड़ा विरोध
-इलके बाद 7 से 11 नवंबर के बीच फार्म की फीस 5,500 रुपए ।
-जबकि 15 से 18 नवंबर के बीच आवेदन फार्म लेने वालों को 6000 रुपए देने होंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फीस का शेड्यूल...
फीस का शेड्यूल
-1 नवंबर से प्रिंसिपल के पास रजिस्ट्रेशन।
-2 से 4 नवंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्टोबर्ट हाल में 5000 रुपए जमा होंगे।
-7 से 11 नवंबर कॉलेज कार्यालय में सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक कीमत 5500 रुपए।
ये भी पढ़ें... नर्सरी में दाखिला: पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा-नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी
-कॉलेज कार्यालय में 15 से 18 नवंबर सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक कीमत 6000 रुपए।
-21 नवंबर 2016 से स्टोबर्ट हाल में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा होंगे फार्म।
-फार्म जमा करने के लिए अभिभावकों को केवल 21 नवंबर को एक दिन का मौका मिलेगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य जानकारियां...
प्रिंसिपल कार्लाइल मैकफरलैंड ने क्या कहा?
-कॉलेज के प्रिंसिपल कार्लाइल मैकफरलैंड ने कहा कि अभिभावक सभी सर्टिफिकेट्स के साथ 21 नवंबर को आवेदन फार्म कॉलेज के स्टोबर्ट हाल में जमा करेंगे।
-उन्होंने कहा कि फार्म जमा करने के लिए पेरेंट्स को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें... UP: अब पहली बार शुरू होगा फिल्म प्रोडक्शन में ट्रेनिंग, इन कोर्सेज में मिलेगा प्रशिक्षण
-कॉलेज में 175 बच्चों को एडमिशन मिलेगा।
-अभिभावकों को आवेदन फार्म लेने के लिए गेट नंबर 1 से एंट्री मिलेगी।
निर्देश पढ़ने के बाद करें आवेदन
-कॉलेज के प्रिंसिपल कार्लाइल मैकफरलैंड ने बताया कि एडमिशन के लिए किसी तरह का दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-कैंपस में पहले से पढ़े रहे छात्रों को भी दाखिले में वरीयता नहीं दी जाएगी।
-उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि अच्छी तरह निर्देश पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
ये भी पढ़ें... CBSE NET परीक्षा का शेड्यूल जारी, 16 नवंबर तक करें ऑनलाइन ऑवेदन
-एडमीशन के लिए स्कूल में किसी प्रकार डोनेशन इत्यादि नहीं लिया जाता है।
-कॉलेज में दाखिले के लिए परिजन किसी तरह के लालच में ना आएं।