खुशखबरी: SSC जीडी के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 30 सितम्बर, पढ़ें पूरी डिटेल
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग SSC ने 54953 पदों पर GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाते हुए 17 से 30 सितंबर 2018 कर दिया है।
बता दें कि यह परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर होगी, जिसे स्टाफ सिलेक्शन कमिशन आयोजित कराएगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें— SSC ने अपने परीक्षा में उम्र सीमा को लेकर किया ये बदलाव
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन करें। फिर होम पेज पर ऐप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और आगे की प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं
यह भी पढ़ें— SSC GD कांस्टेबल परीक्षा: इन पाठ्यक्रमों से पूछे जायेंगे सवाल
25 जुलाई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया बीच में हो गई थी बन्द
बता दें कि SSC GD के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की गई थी, लेकिन कुछ समय के बाद इस प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि 50 हजार से ज्यादा पदो के लिए लोगों ने बड़ी तादाद में ऑनलाइन आवदेन किए थे। इस वजह से SSC की वेबसाइट ssc.nic.in में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण कुछ आवेदनों को निरस्त करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें— खुशखबरी: एसएससी के 54,953 पदों के लिए अभ्यर्थी आज से कर सकेंगे आवेदन,ये है डिटेल
इसके बाद दोबारा प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 सितंबर और फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 20 सितंबर रखी गई थी और फिर अब आयोग ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए इसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी है। 50 हजार से भी अधिक इन वैकंसियों के माध्यम से BSF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, और SSF में नियुक्तियां की जाएंगी।