CCSU में लॉ रजिस्ट्रेशन की बढ़ेगी डेट, 5 कॉलेजों पर बना संकट

Update: 2016-08-20 06:50 GMT
llb registration date increased ccs university meerut

मेरठः चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने एलएलबी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढाने का फैसला लिया है। लॉ कॉलेजों में आ रही दिक्कत और स्टूडेंट्स की शिकायत को मद्देनजर रखते हुए यूनिवर्सिटी को रजिस्ट्रेशन की डेट आगे करनी पड़ेगी। लेकिन अभी अंतिम तिथि में दो दिन शेष है।

पांच बड़े कॉलेजों पर संकट

-रजिस्ट्रेशन की डेट खत्म होने को है, लेकिन पांच एडेड कॉलेजों में एलएलबी पर एडमिशन को लेकर लॉक खुला नहीं है।

-एलएलबी की बीसीआई से मान्यता नहीं होने की वजह से एडेड कॉलेजों में लॉ पर संकट खड़ा है।

-ये कॉलेज बीसीआई का पत्र यूनिवर्सिटी को नहीं दे पाए हैं।

-गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज ने यूनिवर्सिटी को कोर्ट का स्टे ऑर्डर होने का हवाला दिया था।

-इस आदेश पर यूनिवर्सिटी कानूनी सलाह ले रही है।

-सबसे बड़ा झटका मेरठ कॉलेज को लगा है। वह मामले में हाइकोर्ट गया है।

-इसके बाद रिट दायर करने की तैयारी में है।

-बीसीआई ने यहां कोर्स की मान्यता को खत्म करने की बात कही है।

-कॉलेज का कहना है कि उनके यहां एलएलबी का कोर्स सबसे पुराना है।

 

 

Tags:    

Similar News