LOHIA-KGMU में प्रोफेसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, लास्ट डेट 30 अप्रैल

Update: 2016-04-29 11:32 GMT

लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी संस्थान में फैकल्टी सदस्यों के खाली पदों पर जल्द भर्तियां होंगी। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।

पदों की संख्या : 16

न्यूक्लियर मेडिसिन प्रोफेसर : 01

एनेस्थिसियोलॉजी एडिशल प्रोफेसर : 01

एसोसिएट प्रोफेसर : 01

सहायक प्रोफेसर : 03

मेडिकल आंकोलॉजी एसोसिएट प्रोफेसर : 01

नेफ्रोलॉजी एसोसिएट प्रोफेसर :01

गैस्ट्रोमेडिसिन एसोसिएट प्रोफेसर : 01

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी सहायक प्रोफेसर : 01

रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सहायक प्रोफेसर : 01

न्यूरोसर्जरी सहायक प्रोफेसर : 01

कॉर्डियोलॉजी सहायक प्रोफेसर : 01

रेडियो-डाइग्नोसिस सहायक प्रोफेसर : 01

माइक्रोबायोलॉजी एसोसिएट प्रोफेसर : 01

बायोकेमेस्ट्री एसोसिएट प्रोफेसर : 01

आवेदन संबंधित अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर लॉग ऑन कर सकते है।

KGMU में 2 रिक्द पद

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबॉयोलॉजी में भी आवेदन खुले हैं।

प्रोजेक्ट शीर्षक

Enhancing biorisk mitigation awareness in public health community and creating laboratory networks for enhanced diagnostic capabilities to deal with surveillance and outbreaks of UHF and RI dieases.

पदों की संख्या : 02

प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (रिसर्च) : 01

प्रोजेक्ट डीईओ-डी : 01

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.kgmu.org देखे।

Tags:    

Similar News