LU EXAM 2017 ALERT: आयुर्वेद और एग्रीकल्‍चर की डेटशीट घोषित, जानें शेड्यूल

लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) के आयुर्वेद और बीएससी एग्रीकल्‍चर सेमेस्‍टर परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है। ये परीक्षाएं 8 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक चलेंगी। इसको लेकर एलयू ने विशेष प्रबंध किए हैं।

Update: 2017-01-05 08:46 GMT

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) के आयुर्वेद और बीएससी एग्रीकल्‍चर सेमेस्‍टर परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है। ये परीक्षाएं 8 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक चलेंगी। इसको लेकर एलयू ने विशेष प्रबंध किए हैं।

क्या कहा डीन सांइस फैकल्‍टी के प्रोफेसर ने?

-एलयू के डीन सांइस फैकल्‍टी प्रोफेसर यूडी मिश्रा ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्‍चर थर्ड सेमेस्‍टर के पेपर 8 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेंगे।

ये रहा शेड्यूल

बीएससी एग्रीकल्‍चर थर्ड सेमेस्‍टर शेडयूल

-सेरेल्‍स, मिलट एंड पल्‍सेस क्रॉप : 8 जनवरी 2017

-प्रिंसपल्‍स ऑफ प्‍लांट ब्रीडिंग : 17 जनवरी

-फॉर्म पॉवर एंड मशीनरी : 19 जनवरी

-इनवायरमेंटल साइंस एंड एग्रो इकोलॉजी : 21 जनवरी

-एग्रीकल्‍चर मार्केटिंग एक्‍सपोर्ट एंड को- आपरेशन : 24 जनवरी

-वेजिटेबल प्रोडक्‍शन : 27 जनवरी

-एलीमेंट्री माइक्रोबायोलॉजी एंड स्‍वायल माइक्रोसॉफ्ट : 30 जनवरी

-ये पेपर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक 3 घंटे तक होंगे।

बीएससी एग्रीकल्‍चर फिफ्थ सेमेस्‍टर

-डीन सांइस फैकल्‍टी प्रोफेसर यूडी मिश्रा ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्‍चर फिफ्थ सेमेस्‍टर के पेपर 9 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेंगे।

-इंट्रोडक्‍शन टू प्‍लांट बॉयोटेक्नोलॉजी : 9 जनवरी 2017

-प्रिंसपल ऑफ फूड साइंस एंड हयूमन न्‍यूट्रीशन : 16 जनवरी

-पोस्‍ट हार्वेस्‍ट मैनेजमेंट ऑफ फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्‍स : 18 जनवरी

-क्राप्‍स पेस्‍ट्स एंड इंटीग्रेटेड पेस्‍ट मैनेजमेंट : 20 जनवरी

-प्‍लांट पैथॅलॉजी : क्रॉप डिसीज एंड देयर मैनेजमेंट : 23 जनवरी

-स्वायरल फर्टिलिटी, फर्टिलाइजर अंड इंटीग्रेटेड न्यूट्रियंट मैनेजमेंट : 28 जनवरी

-इन पेपर की टाइमिंग दोपहर 1 बजे से लिकर शाम 4 बजे तक होगी।

आयुर्वेद संकाय शेडयूल

-आयुर्वेद डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर आरआर चौधरी के मुताबिक आयुर्वेद संकाय के प्रथम, दिवतीय, तृतीय और फाइनल परीक्षा के साथ साथ एमडी प्रीलिमिनरी और फाइनल इयर की परीक्षा घोषित की गई है।

-यह पेपर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक तीन घंटे में संपन्‍न होंगे।

-ये पेपर 16 जनवरी से 1 फरवरी तक होंगे।

फ्लाइंग स्‍कवैड रखेगा विशेष नजर

-यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एके शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विषयों की सेमेस्‍टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है।

-इन परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए स्‍पेशल फ्लाइंग स्‍कवैड बनाया गया है।

-जो परीक्षा कक्ष में जाकर औचक निरीक्षण करेगा।

-यदि कोई स्‍टूडेंट नकल करते पाया गया तो उसे अनफेयर मीन्‍स एक्‍ट के तहत परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए सेमेस्टर का शेड्यूल...

Tags:    

Similar News