IIM इंडेक्स 2016 का हुआ आगाज, 27 नवंबर तक जमकर होगी मस्ती
राजधानी स्थित इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के इंडेक्स 2016 समारोह का आगाज शनिवार को हुआ। इसका आयोजन कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज ग्राउंड में हो रहा है। इसमें आईआईएम के स्टूडेंटस ने आने वाले दर्शकोंं के लिए कल्चरल एक्टिविटीज के अलावा मार्केट रिसर्च बेस्ड गेम्स का भी आयोजन किया गया है।;
लखनऊ : राजधानी स्थित इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के इंडेक्स 2016 समारोह का शनिवार को हुआ। इसका आयोजन कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज ग्राउंड में हो रहा है। इसमें आईआईएम के स्टूडेंटस ने आने वाले दर्शकोंं के लिए कल्चरल एक्टिविटीज के अलावा मार्केट रिसर्च बेस्ड गेम्स का भी आयोजन किया गया है।
34 स्टॉलों पर जमकर कर सकते हैं मस्ती
-आईआईएम के स्टूडेंट्स अंकित ने बताया कि इस बार इंडेक्स का 22 वां एडमिशन आयोजित किया जा रहा है।
-इसमें 6 मार्केट रिसर्च बेस्ड स्टॉल हैं।
-इनमें गेम्स के जरिए मार्केट में मौजूद अलग-अलग उत्पादों और सेवाओं के बारे मेंं लोगों की राय जानी जा रही है।
-इस सर्वे रिपोर्ट कोे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई में शामिल करेंगे और संबंधित कंपनी को भी रिपोर्ट सौपेेंगे।
-इंडेक्स में इन 6 स्टॉलों के अलावा 28 अन्य स्टॉलों को भी लगाया गया है।
-बाकी के 28 स्टॉलों में खाने पीनेे और लोगों के मनोरंजन जैसे मैजिक गेम का स्टॉल शामिल है।
आरजे हंट और डीजे नाइट का भी है आयोजन
-आईआईएम के आर्गेनाइजिंग स्टूडेंट कमेटी के वॉलेंटियर अंकित ने बताया कि 26 और 27 नवंबर को वे जमकर मस्ती करेंगे।
-शनिवार को जहां एक ओर शायरी, आरजे हंट और डीजे नाइट का आयोजन हुआ।
-वहीं रविवार को फैंसी ड्रेस कंपटीशन, लखनऊ आइडल और इंडियाना बैंड का लाइव म्यूजिक शो भी आर्गेनाइज किया जाएगा।