LU: सांख्यिकी के 7 स्टूडेंट्स का USA की कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट, इन कोर्सेज के बैक पेपर रिजल्ट जारी
LU द्वारा बीएड (एजुकेशन), एम एड (एजुकेशन), एमए (फोरेंसिक साइंस) और MSW (सोशल वर्क) के तीसरे सेमेस्टर के बैक पेपर रिजल्ट जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं।;
Lucknow University : राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के सांख्यिकी विभाग में यूएसए की वर्च्यु एनालिटिक्स (VIRTUE ANALYTICS, USA) द्वारा 07 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट के अन्तर्गत चयन किया गया। साथ ही, जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई 2022 को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के मद्देनजर पोस्टर प्रतियोगिता (Poster Competition) भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, कई पाठ्यक्रमों के बैक पेपर रिजल्ट भी जारी किए गए हैं।
07 स्टूडेंट्स का हुआ USA की कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट
सांख्यिकी विभाग के सात स्टूडेंट्स का यूएसए की वर्च्यु एनालिटिक्स कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement in Virtue Analytics Company) हुआ। साक्षात्कार (Interview) के चार चरणों की प्रक्रिया के बाद विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव पाण्डेय द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। नियुक्ति पत्र पाने वालों में अंजली वैश्य, किशोरी कपूर, शेखर सिंह, शिप्रा शुक्ला, शिवानी प्रसाद, प्रसिद्धि श्रीवास्तव और जाह्नवी शिवहरे का नाम शामिल है। इस अवसर पर वर्च्यु एनालिटिक्स कम्पनी के निदेशक नरेन्द्र किशन दास के साथ सात अधिकारियों के साथ विभाग के प्राध्यापक प्रो. मसूद एच. सिद्दीकी, डा. रोहिणी यादव, डा. मुकेश कुमार, डा. आकाश अस्थाना एवं डा. शाम्भवी मिश्रा भी उपस्थित रहे।
विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता होगी आयोजित
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई, 2022 को विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के जनसंख्या अनुसंधान केंद्र द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का विषय भारत सरकार के चल रहे प्रमुख कार्यक्रमों जैसे 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ', 'आजादी का अमृत महोत्सव', 'जननी सुरक्षा योजना' और अन्य के इर्द-गिर्द घूमेगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। 2100 (प्रथम पुरस्कार), 1100 रुपये (द्वितीय पुरस्कार), और 750 रुपये (तीसरा पुरस्कार )। इस प्रतियोगिता मे 500 रुपये के तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता को जज करने के लिए प्रमुख व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। जनसंख्या अनुसंधान केंद्र यह देखने के लिए उत्सुक है कि प्रतिभाशाली विचार कैनवास पर अपनी अवधारणाओं का अनुवाद कैसे करते हैं।
इन पाठ्यक्रमों के बैक पेपर रिजल्ट जारी
विश्वविद्यालय द्वारा बीएड (एजुकेशन), एम एड (एजुकेशन), एमए (फोरेंसिक साइंस) और एमएसडब्ल्यू (सोशल वर्क) के तीसरे सेमेस्टर के बैक पेपर रिजल्ट जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।