ONLINE COURSE: लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द शुरू करेगा ऑनलाइन बीबीए और एमबीए, घर बैठे स्टूडेंट्स करेंगे इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई

online mba course के अंतर्गत अभ्यर्थी को फाइनेंस संबंधी जानकारी के अतिरिक्त अंतराष्ट्रीय व्यापार जैसे टॉपिक समझने का अवसर मिलेगा. एमबीए करने के बाद जो अभ्यर्थी इसमें अपना करियर देख रहे हैं आज के समय में ये विषय नौकरी के लिहाज से भी डिमांडिंग हैं.

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-07-27 14:22 GMT

 LUCKNOW UNIVERSITY ONLINE COURSE:लखनऊ यूनिवर्सिटी से जो अभ्यर्थी पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए बेहतर खबर हैI विश्वविद्यालय के आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (IMS) विभाग के गवर्निंग बोर्ड ने जल्दी ही ऑनलाइन एमबीए और बीबीए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। एमबीए पाठ्यक्रम के अंतर्गत एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम संचालित करने पर भी विचार किया जा रहा है। ये निर्णय बीते शुक्रवार को एक बैठक के दौरान लिया गयाI

इस विषय में लखनऊ यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर आलोक कुमार राय ने बताया कि बैठक में 2024-25 बीबीए यूजी के संशोधित पाठ्यक्रम को शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है और उम्मीद है इस पाठ्यक्रम को इसी सत्र में जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगाI इस ऑनलाइन कोर्स के शुरू होने से उन स्टूडेंट्स के लिए काफी बेहतर मौके मिलेंगे जो संस्थान जाकर रेगुलर क्लास नहीं कर सकते हैंI स्टूडेंट्स ऑनलाइन एमबीए कोर्स की शिक्षा प्राप्त करके इस क्षेत्र में महारत हासिल कर सकते हैंI

ऑनलाइन एमबीए कोर्स में जिन ब्रांचेज में स्पेशलाइजेशन हासिल किया जा सकता है ,उसमें नियमित वित्त एवं नियंत्रण, मानव संसाधन, विपणन और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय जैसे उच्च स्तरीय विषय शामिल हैं. इस विषय के अंतर्गत अभ्यर्थी को फाइनेंस संबंधी जानकारी के अतिरिक्त अंतराष्ट्रीय व्यापार जैसे टॉपिक समझने का अवसर मिलेगाI एमबीए करने के बाद जो अभ्यर्थी इसमें अपना करियर देख रहे हैं आज के समय में ये विषय नौकरी के लिहाज से भी डिमांडिंग हैंI

Tags:    

Similar News